NIA Raids: 8 राज्यों में PFI पर एनआईए की दूसरे राउंड की छापेमारी, अबतक कर्नाटक से 45 हिरासत में

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) और अन्य जांच एजेंसियों ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के खिलाफ दूसरे राउडं की छापेमारी मंगलवार को हो रही है। एनआईए लगातार इस संगठन के खिलाफ छापेमारी कर रही है।
एनआईए के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएफआई नेताओं से पहले राउंड की रेड में पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली। इसके बाद एनआईए और अन्य जांच एजेंसियों ने 8 राज्यों में दूसरे राउंड की छापेमारी कर रही है।
असम के 7 पीएफआई नेताओं को आज सुबह करीब 5 बजे राज्य पुलिस के साथ एनआईए की गई छापेमारी में गिरफ्तार किया गया है। अब तक 17 लोगों को गिरप्तार किया जा चुका है और 45 लोग हिरासत में हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले बीते गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय ने केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना समेत 15 राज्यों में छापा मारा था। जहां 15 राज्यों में लगभग 93 जगहों पर पीएफआई के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया था। लगातार इनपुट और सबूत के साथ एनआईए ने दर्ज पांच मामलों के संबंध में पीएफआई के कई नेताओं के घर और ऑफिस में छापेमारे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS