भारतीय सेना की गुप्त जानकारी साझा करने के आरोप में एक ड्राइवर गिरफ्तार

भारतीय सेना की गुप्त जानकारी साझा करने के आरोप में एक ड्राइवर गिरफ्तार
X
भारतीय सेना की गुप्त जानकारी साझा करने के आरोप में एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वो जयपुर के निवारू में स्थित सेना के कार्यालय में ड्राइवर का काम करता है।

भारतीय सेना की गुप्त जानकारी साझा करने के आरोप में एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वो जयपुर के निवारू में स्थित सेना के कार्यालय में ड्राइवर का काम करता है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (इंटेलीजेंस) उमेश मिश्रा ने दी जानकारी

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (इंटेलीजेंस) उमेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि रामनिवास गौरा नाम के ये ड्राइवर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था। वो खुफिया एजेंसी के फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए भारतीय सेना की गुप्त जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचा रहा था। बता दें कि भारतीय सेना की विभिन्न एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है।

छदम नाम से था सोशल मीडिया अकाउंट

जानकारी मिल रही है कि पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट छदम नाम के फेक नाम से संचालित किया जा रहा था। इसमें उस ड्राइवर ने भारतीय सेना की महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की थी। इसके बदले वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से पैसे की मांग कर रहा था।

Tags

Next Story