J&K: कानाचक इलाके में पुलिस ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, विस्फोटक सामग्री बरामद

J&K: कानाचक इलाके में पुलिस ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, विस्फोटक सामग्री बरामद
X
आये दिन जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी बॉर्डर के पास ड्रोन देखने को मिल रहे हैं। खुफिया एजेंसियां पहले ही अंदेशा जता चुकी हैं कि आतंकवादी ड्रोन के माध्यम से किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश में लगे हुए हैं।

जम्मू पुलिस ने कानाचक सेक्टर में आज भारतीय सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस ड्रोन से एक आईईडी का टुकड़ा भी बरामद किया गया है। हालांकि ये आईईडी कितने किलो का था, इसकी अभी जांच चल रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आये दिन जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी बॉर्डर के पास ड्रोन देखने को मिल रहे हैं। खुफिया एजेंसियां पहले ही अंदेशा जता चुकी हैं कि आतंकवादी ड्रोन के माध्यम से किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश में लगे हुए हैं। वहीं सुरक्षा बलों ने भी इस चुनौती से निपटने के लिए रणनीति बनाई है और माना जा रहा है कि यह ड्रोन जिसे मार गिराया गया ये उसी का नतीजा है।

बता दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा था कि ड्रोन ने आतंकी ग्रुपों से सुरक्षा खतरों में एक नया आयाम जोड़ा है। पाकिस्तान ड्रोन का इस्तेमाल नकदी के साथ-साथ हथियार और गोला-बारूद गिराने के लिए कर रहा है।

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 2 आतंकी

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर के वारपोरा में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए हैं। इनमें से एक फैयाज वार कई लोगों की हत्या और हमलों में शामिल था। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। बाकी आतंकियों की तलाश जारी है।

Tags

Next Story