Jammu-Kashmir Encounter: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

Jammu-Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया। इसमें एक आतंकी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त में जुटे हुए हैं और उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
J&K | In a joint operation that commenced yesterday, Army and Kupwara Police have successfully foiled an infiltration attempt in Jumagund area of Keran sector in which one terrorist has been killed. Search operation continues: J&K Police pic.twitter.com/I5toTAAro4
— ANI (@ANI) October 30, 2023
गुरुवार को किया था एनकाउंटर
गुरुवार को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास माछिल सेक्टर में सशस्त्र बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुल पांच आतंकवादी मारे गए हैं। इस एनकाउंटर के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। इन सभी की पहचान की जा रही थी। सेना ने कहा कि भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सतर्क सैनिकों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है।
आईईडी भी मिला
इससे पहले 13 अक्टूबर को सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में एक संदिग्ध वस्तु का पता लगाया था और बाद में उसे नष्ट कर दिया था। सेना की एक रोड ओपनिंग पार्टी ने उत्तरी कश्मीर जिले के क्रालगुंड इलाके के ओडिपोरा में सड़क के किनारे दो संदिग्ध छोटे गैस सिलेंडर देखे, जिनके आईईडी होने का शक जताया गया था। अधिकारियों ने बताया कि एक बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया जिसने बाद में संदिग्ध वस्तु को नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि संदिग्ध वस्तु को नष्ट करने के दौरान कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS