जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने 2 मुठभेड़ों में 6 आतंकियों को किया ढेर, एक पुलिसकर्मी भी घायल

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने 2 मुठभेड़ों में 6 आतंकियों को किया ढेर, एक पुलिसकर्मी भी घायल
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन JeM के 6 आतंकवादी दो अलग-अलग मुठभेड़ों (अनंतनाग और कुलगाम) में मारे गए हैं।

जम्मू कश्मीर के दो जिलों अनंतनाग और कुलगाम में बीती देर रात सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इन दोनों मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों का खात्मा कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, एनकाउंटर में मारे गए आतंकी प्रतिबंधित संगठन JeM के हैं। हालांकि, एनकाउंटर के दौरान एक सुरक्षाबल के जख्मी होने की खबर सामने आई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन JeM के 6 आतंकवादी दो अलग-अलग मुठभेड़ों (अनंतनाग और कुलगाम) में मारे गए हैं। मारे गए 6 आतंकवादियों में से 4 की पहचान की हुई है। जिमनें 2 पाकिस्तानी और 2 स्थानीय आतंकी है। अन्य 2 आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के जिलों में दो अलग-अलग आतंकवाद विरोधी कार्रवाई की गईं. पुलिस ने कहा कि अनंतनाग के नौगाम इलाके में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. घायल को सुरक्षा के साथ निकाला और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कुलगाम जिले के मिरहामा में मुठभेड़ को अंजाम दिया। शुरुआत में कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि एक आतंकी मारा गया है। बाद में इस बात की पुष्टि की गई कि दो और आतंकवादियों को ढेर किया गया है। कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे।

Tags

Next Story