श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक दहशतगर्द को किया ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में भारतीय सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्दी को मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी तक एनकाउंटर में मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।
मुठभेड़ की शुरुआत आज सुबह तड़के हुई। कुछ ही देर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को एनकाउंटर में मार दिया। मारे गए आतंकी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और साथ ही इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते बुधवार को भारतीय सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में लश्कर-ए-ताइबा के दो आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने इनके पास से 2 पिस्तौल, 2 मैगजीन, पिस्तौल की 7 गोलियां, 1 ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया था।
बता दें कि कुलगाम जिले के रेडवनी गांव में सुरक्षाबलों को आतंकियों की होने की जानकारी मिली थी। इसी गुप्त सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसओजी ने सेना की एक राष्ट्रीय राइफल्स और 188 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान मुठभेड़ हो गई और सुरक्षा बलों ने दो दहशत कर लोगों को मार गिराया था।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा था कि भारतीय सुरक्षाबलों के द्वारा स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने और ऑपरेशन को पेशेवर तरीके से अंजाम देने के लिए उन्हें बधाई दी है। साथ ही यह भी कहा था कि सबसे बड़ी बात यह रही कि ऑपरेशन में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। यह सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS