Kulgam Encounter: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन खत्म

Kulgam Encounter: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इसी बीच, एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अब तक पांच आतंकियों को मार गिराया है। इसी के साथ, तलाशी अभियान भी खत्म हो गया है। ड्रोन की मदद से लश्कर के आतंकियों की बॉडी नजर आ रही है। कुलगाम में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया था। पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया था।
सर्च ऑपरेशन खत्म
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि करते हुए कहा कि लश्कर के पांच आतंकवादी मारे गए हैं, हालांकि उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। बता दें कि गुरुवार आधी रात के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकाने को चारों तरफ से घेर लिया और अपनी तरफ से फायरिंग बंद कर दी और ऑपरेशन को सुबह तक के लिए टाल दिया। इसके साथ ही आतंकियों की तलाश के लिए आज सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जो अब खत्म हो गया है।
#WATCH | J&K | Joint operation by security forces against terrorists continues for the second day at Samnoo area of Kulgam. Army's 34 Rashtriya Riffles, 9 Para (elite special forces unit), Police and CRPF are carrying out the operation.
— ANI (@ANI) November 17, 2023
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/2gymTKFMA2
उरी में भी दो आतंकी ढेर
मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन से पांच आतंकियों को घेर लिया था। इनमें से तीन को ढेर कर दिया गया है और दो अन्य को भी तलाश के बाद मार गिराया। घेराबंदी तोड़कर भागने के लिए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। पहले ये आतंकी एक ही घर में छुपे हुए थे लेकिन बाद में ये दो गुटों में बंट गए और दो घरों में छुपे हुए थे। वहीं, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मुठभेड़ में आतंकी लॉन्च कमांडर बशीर अहमद मलिक समेत दो आतंकी मारे गए। घुसपैठ करने वाले आतंकियों के पास से हथियार और पाकिस्तानी नकदी बरामद हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS