India-Pakistan का लाइव मैच देख रही सीमा हैदर, हर बाउंड्री पर बजा रही तालियां

India-Pakistan का लाइव मैच देख रही सीमा हैदर, हर बाउंड्री पर बजा रही तालियां
X
भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच मैच शुरू हो गया है। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) भी अपने सभी बच्चों और सचिन के साथ मैच देखने के लिए टीवी स्क्रीन के सामने आंखें गड़ाए बैठी हैं। भारत की बल्लेबाजी के दौरान सीमा हर बाउंड्री पर तालियां बजा रही हैं।

Seema Haider watching India vs Pakistan Match: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर देशभर में किसी उत्सव जैसा माहौल है। सभी लोग अपने सारे काम खत्म कर टीवी स्क्रीन के सामने आंखे गड़ाए बैठे हैं। जब मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो, तो यह जरूरी नहीं कि कौन क्रिकेट लवर है और कौन नहीं, सभी लोग एक सुर में भारत नाम का जयकारा लगाते हैं और अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं। इस मैच को लेकर पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। बीते दिन उन्होंने कहा था कि भारत पाकिस्तान मैच में वह भारत को सपोर्ट करेगी क्योंकि वह भारत की हैं, न की पाकिस्तान की। इस कड़ी में आज इस मैच को लेकर सीमा काफी उत्सुक है।

मैच का आनंद ले रही सीमा हैदर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमा हैदर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का आनंद लेने के लिए तैयार बैठी है। सीमा अपने परिवार समेत सचिन और अपने चारों बच्चों के साथ मैच देख रही है। सीमा के पाकिस्तानी पड़ोसी ने खुलासा किया था कि सीमा को क्रिकेट देखना काफी पसंद है। जब भी पाकिस्तान का मैच होता था वह टीवी के सामने बैठ जाती थी और मैच देखती थी। आज जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच है, तो सीमा इस पल को खूब एंजॉय करना चाह रही है।

सीमा अपने पसंदीदा खिलाड़ी विराट को देखने के लिए उत्सुक

सीमा के पड़ोसी ने तो यहां तक दावा किया था कि वह सिर्फ वर्ल्डकप देखने के लिए भारत गई है, एक बार विश्वकप खत्म हो जाए, तो सीमा वापस अपने पति के पास सऊदी चली जाएगी। हालांकि, सीमा ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि मैं मर जाऊंगी, लेकिन वापस पाकिस्तान नहीं जाऊंगी। बता दें कि इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में सीमा हैदर को मैच के पहली ही पारी में अपनी पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली को खेलते देखने का मौका मिलेगा। जब विराट खेलेगा तो, सीमा हर चौके-छक्के पर तालियां बजाएंगी।

ये भी पढ़ें...Asia Cup: सीमा हैदर IND vs PAK मैच में किसको करेंगी स्पोर्ट, Seema Haider ने किया चौंका देने वाला खुलासा

Tags

Next Story