Seema Haider: हरी साड़ी और मांग में सिंदूर, सचिन की उतारी आरती, सीमा ने मनाई हरियाली तीज, देखें Video

Seema Haider News: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर (Seema Haider) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस बार सीमा हरियाली तीज व्रत (Hariyali Teej Fast) को लेकर चर्चा में आ गई है। सीमा ने आज यानी शनिवार को अपने प्रेमी सचिन मीणा (Sachin Meena) के लिए तीज का त्योहार रखा है। सीमा ने हिन्दू रीति रिवाज के तहत सचिन की आरती उतारते और माथे पर सिंदूर, बिंदी और तुलसी पूजा करते हुए नजर आई है। हरियाली तीज के मौके पर सीमा हरे रंग की साड़ी पहन कर पूजा अर्चना करते दिखाई दी है। सीमा ने इसकी एक वीडियो भी साझा की है, जिसमें देखा जा सकता है कि सीमा ने 16 श्रृंगार कर तीज का त्योहार मनाया है। सीमा ने पूरे देश को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं और खुशहाली की कामना की है।
सीमा ने जय श्री राम के लगाए नारे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीमा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि उसने पहले तो हाथ जोड़कर जय श्री राम कहा और कहा कि आज हम अपने परिवार के साथ तीज मना रहे हैं और अपने पति सचिन के लिए दीर्घायु की कामना कर रही हैं। मैं पूरे परिवार के साथ देश की खुशहाली और हरियाली की कामना करती हूं और यह विश्वास करती हूं कि माननीय मोदी जी और योगी जी राज में देश तरक्की करेगा। वीडियो के अंत में सीमा हैदर पूरे भारत को पर्व की बधाई देती है और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के साथ जय श्री राम का भी जयकारा लगाती हैं।
Hariyali Teej!
— Anurag Kanaujia 🇮🇳 (@anurag_kanaujia) August 19, 2023
Ft: Seema Haider and Lappu Sachin! 👇🏽#LappuSachin #SeemaSachin #seemahaidar #SeemaHaider #Sachin #seemahaiderpakistan #seemasachinlovestory pic.twitter.com/nQ3gSAaMD7
सीमा ने स्वतंत्रता दिवस भी मनाया था
बता दें कि यह कोई पहली दफा नहीं है, जब सीमा हैदर भारतीय त्योहार मना रही है। इससे पहले भी सीमा ने 15 अगस्त को बड़े ही धूम-धाम से स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का उत्सव मनाया था। इस मौके पर सीमा ने अपने घर की छत पर तिरंगा झंडा लहराया था और 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए थे। इस मौके पर सीमा तिरंगे के रंग की साड़ी पहने दिखी थी। सीमा के साथ सचिन और उनके बच्चे भी साथ थे।
ये भी पढ़ें...Har Ghar Tiranga Abhiyan: सीमा हैदर ने फहराया तिरंगा, पति के साथ लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS