Seema Haider को सेफ हाउस भेजा, UP ATS की पूछताछ के दौरान रोती रही, बोली- मैं निर्दोष

Seema Haider Sachin Love Story: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) पर दिन पर दिन शक गहराता जा रहा है। सीमा और उसके कथित प्रेमी सचिन मीणा (Sachin Meena) की जांच अभियान में यूपी पुलिस (UP Police), इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) के बाद अब एटीएस भी उनसे पूछताछ कर रही है। पहले दिन की पूछताछ से पहले सीमा हैदर आत्मविश्वासी दिख रही थी, लेकिन आज दूसरे दिन की पूछताछ के दौरान वो रोती रही। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा गया है कि सीमा हैदर ने कई सवालों का जवाब दिया, लेकिन कई सवालों पर वो खुद को निर्दोष बताती रही। सूत्रों का कहना है कि सीमा हैदर और सचिन को आज की पूछताछ के बाद सेफ हाउस भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी एटीएस ने कल यानी सोमवार को सीमा हैदर और सचिन से पूछताछ की थी। साथ ही, सीमा हैदर के ससुर से भी कई सवाल पूछे गए। पूछताछ के दौरान एटीएस को पता चला कि सचिन भी पाकिस्तान जाने की फिराक में था, लेकिन सीमा हैदर ने उसे वहां आने से मना कर दिया। वहीं, मीडिया संस्थानों को दिए बयानों और दस्तावेजों के तथ्यों में भारी अंतर था। इससे एजेंसियों अलर्ट हो गई। एटीएस सीमा हैदर और आईएसआई के कनेक्शन (ISI connection) की गहनता से जांच कर रही हैं।
सीमा के फोन कॉल डिटेल के अलावा कराची (Karachi) से दुबई (Dubai), फिर काठमांडू (Kathmandu) और वहां से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) तक पहुंचने की कहानी की जांच की जा रही है। पूरी जांच में सीमा के दो पासपोर्ट और 4 मोबाइल फोन सबसे ज्यादा संदेह के घेरे में हैं। आईबी की जांच में पता चला है कि सीमा हैदर का भाई और चाचा पाकिस्तानी सेना (Pakistani army) में हैं। सीमा ने पहले कहा था कि उसका भाई अभी सेना भर्ती की तैयारी कर रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि इतनी सारी बातें सामने आने के बावजूद गौतमबुद्धनगर पुलिस (Gautam Buddha Nagar Police) उसके मोबाइल फोन अभी तक फॉरेंसिक लैब नहीं भेज पाई है।
हिंदी और अंग्रेजी बोल रही, हिंदू संस्कृति जानती है सीमा
फिलहाल सीमा हैदर का केस गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर (Jewar) थाने में चल रहा है। यूपी एटीएस फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पाकिस्तान से भारत आने के दौरान सीमा कितने लोगों से मिली और किन-किन लोगों ने उसकी मदद की। उसके पास कितने मोबाइल फोन और सिमकार्ड हैं। जब से एटीएस की पूछताछ शुरू हुई है, सीमा हैदर को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। कुछ दिन भारत में रहने के दौरान सीमा उर्दू की बजाय अंग्रेजी और शुद्ध हिंदी बोल रही है। हिंदू संस्कृति के बारे में भी उसे काफी जानकारी है। सीमा हैदर के पास 2 पासपोर्ट और 4 मोबाइल फोन के अलावा कुछ फर्जी कागजात भी मिले हैं। ऑनलाइन गेम पबजी (Online game pubg) खेलने वाली सीमा ने मारिया खान के नाम से ID बनाई थी। सीमा खुद को 27 साल का बताती है, जबकि पाकिस्तान में एक वायरल हो रहे डॉक्यूमेंट में उसकी जन्मतिथि 1990 से पहले की है।
बिहार और यूपी के पूर्व डीजीपी देश के लिए खतरा मान रहे सीमा को
उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह (Ex DGP Vikram Singh) ने कहा, ''किसी देश में जासूस भेजने से पहले उसे वहां के तौर-तरीके, भाषा और संस्कृति पूरी तरह से सिखाई जाती है, ताकि वह वहां के माहौल में घुल-मिल जाए। क्या पता उसके बच्चे स्लीपर सेल की तरह हो। भविष्य में वे अपने रोल में आएं।'' दूसरी तरफ बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद (Ex DGP Abhayanand) कहते हैं, ''हमें सीमा को यहां रखकर खतरा मोल नहीं लेना चाहिए। उसे वापस पाकिस्तान भेजने में दिक्कत क्या है? अब तक उसके मोबाइल फोरेंसिक लैब नहीं भेजे गए, जबकि मामला काफी संवेदनशील है।''
Also read: Seema Haider Story: संदेह के घेरे में सीमा हैदर, पता चला पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS