Seema Haider: 'सीमा हैदर न दफनाने लायक और न ही जलाने लायक', पढ़ें किसने उगला जहर

Seema Haider: सीमा हैदर न दफनाने लायक और न ही जलाने लायक, पढ़ें किसने उगला जहर
X
Seema Haider: पाकिस्तान को छोड़कर नोएडा में अपने पति सचिन के साथ रह रही सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। आज भी एक खबर को लेकर सीमा हैदर सुर्खियों में आ गई हैं। यह खबर ऐसी है, जिससे सीमा हैदर की बेचैनी बढ़ना भी तय है। पढ़िये यह रिपोर्ट...

Seema Haider: सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी है। सीमा ने चंद्रयान-3 के सफलता के लिए व्रत रखा था, वहीं इससे पहले तीज का भी त्योहार भी धूमधाम से मनाया था। यही नहीं, रक्षाबंधन से पहले सीमा हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं को राखी भी भेजी थी। यही नहीं, चंद्रयान ने जब चांद पर सफल लैंडिग की तो सीमा ने पटाखे फोड़े और कहा कि उसे अपने वतन यानी हिंदुस्तान पर गर्व है। सीमा हैदर अपनी इन्हीं बातों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, उससे सीमा का बेचैन होना लाजमी है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने एक ऐसा इंटरव्यू दिया है, जिसमें उसने खुलकर सीमा को धमकी दे दी है। उसने कहा है कि वो भारत आएगा और इसके लिए उसने सुप्रीम कोर्ट में वकील भी हायर कर लिया है। यही नहीं, उसने सीमा हैदर पर जहर भी उगला है। उसने धमकी दी है कि वो फांसी के फंदे पर लटकने तक उसे शांति से नहीं जीने देगा।

गुलाम हैदर बोला- ऐसी औरत को जीने का हक नहीं

मीडिया को दिए इंटरव्यू में गुलाम हैदर ने कहा है कि वो लीगल तरीके से भारत आएगा और वो अपने बच्चे को साथ लेकर जाएगा। गुलाम ने कहा कि जिस तरह से सीमा वहां गई है, उस तरह से अब बीवी और मां का हक पूरी तरह से खो दिया है। अगर वो अच्छी मां होती तो किसी गैर मर्द के साथ इस तरह से नहीं जाती। इंटरव्यू के दौरान हैदर खुद की जुबान पर काबू नहीं कर पाए। कहा कि ऐसी औरत को जीने का कोई हक नहीं है, ऐसी औरत को मर जाना चाहिए। मुझे उसके बारे में कोई चिंता नहीं है। बस मुझे अपने बच्चों की याद सता रही है।

ये भी पढ़ें... सीमा हैदर की पाकिस्तानी जासूस होने की बात में कितनी सच्चाई, पढ़िए क्या उनका पाकिस्तानी सेना से भी है कोई संबंध

‘सीमा हैदर न दफनाने लायक और न जलाने लायक’

गुलाम हैदर ने आगे कहा कि वो पाकिस्तान से भाग गई और वहां जाकर हिन्दू बन गई है। ऐसी औरत न तो दफनाने लायक है और न ही जलाने लायक है। साथ ही आगे कहा कि मैं भारत सरकार से बिनती करता हूं कि सीमा हैदर के वो फांसी पर लटका दें। वो सचिन के साथ नैन मटक्का करती थी। वो ठीक था, लेकिन उससे पहले मुझे तलाक देना चाहिए था। मुझे अब अपने बच्चों की चिंता है। वे मासूम बच्चे दवाब में आकर सचिन को पिता बोल रहा है।

Tags

Next Story