Seema Haider: हिन्दू रंग में रंगी सीमा हैदर, करवा चौथ से पहले रखेगी सचिन के लिए ये खास व्रत

Seema Haider: हिन्दू रंग में रंगी सीमा हैदर, करवा चौथ से पहले रखेगी सचिन के लिए ये खास व्रत
X
Seema Haider: अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर दावा कर रही हैं कि वे अब पूरी तरह से हिन्दू रीति-रिवाज में ढल गई हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं हिंदू महिलाओं की तरह अपने पति और परिवार के लिए व्रत रखूंगी। तो चलिए बताते हैं कि करवा चौथ से पहले कौन सा व्रत आने वाला है, जिसे पतियों की लंबी आयु के लिए बेहद अहम बताया गया है।

Seema Haider: अपने प्यार के लिए पाकिस्तान (Pakistan) से दुबई और फिर नेपाल (Nepal) के रास्ते भारत (India) आई सीमा हैदर (Seema Haider) अब पूरी तरह से हिन्दू रीति-रिवाज में ढल गई है। सीमा हैदर वो सारी चीजें करती हैं, जो एक आम हिन्दू महिला करती है। एक तरफ उनके माथे पर सिंदूर लगा दिखता है, तो वहीं हाथों पर लाल चूड़ियां नजर आती हैं। यही नहीं, सीमा हैदर को भारत आने के बाद से भगवान की भी पूजा करते कई बार देखा गया है। भले ही ज्यादातर लोग उन्हें अभी तक पाकिस्तान की जासूस (Pakistani Spy) मान रहे हैं, लेकिन सीमा का दावा है कि वे सचिन को अपना पति मानती हैं और उनके लिए वो सभी कार्य करेंगी, जो भारतीय महिलाएं करती हैं। यही नहीं, एक सवाल के जवाब में सीमा हैदर ने यह भी कहा कि वो अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत भी रखेंगी। अब सवाल उठता है कि सीमा हैदर पहली बार कौन सा व्रत रखेंगी, जो पति की लंबी आयु के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है। तो चलिये बताते हैं कि करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) से पहले कौन सा व्रत है, जिसे करती सीमा हैदर नजर आ सकती हैं।

ज्योतिषों के मुताबिक, सनातन धर्म (Eternal Religion) में कई ऐसे त्योहार और व्रत होते हैं, जो अपने पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है। इस तरह से देखें तो सीमा हैदर इस साल पहली बार अपने पति सचिन के लिए तीज का व्रत (Teej Fast) रख सकती हैं। ये व्रत कई मायनों में भी बेहद खास होता है। इस व्रत के रखने से जहां सुहाग पर आने वाले संकट दूर हो जाते हैं, वहीं परिवार में भी सुख समृद्धि रहती है। नीचे पढ़िये तीज के व्रत (Teej Fast) से जुड़ी अन्य अहम जानकारियां...

इसलिए रखा जाता है तीज का व्रत

हिन्दू पंचांग की मानें तो तीज का व्रत महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु की कामना का लिए व्रत रखती हैं। ये तीज का व्रत पूरे तरीके से निर्जला व्रत होता है। इसका मतलब यह है कि व्रत के दौरान पानी ग्रहण नहीं किया जाता है। इसके अलावा, महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए भी ये व्रत रखती हैं। मां पार्वती के आशीर्वाद से यह व्रत रखने वाली महिला सदा सुहागन रहती है।

ये भी पढ़ें... सीमा हैदर और सचिन की शादी का दावा निकला झूठा, पशुपतिनाथ मंदिर में नहीं कराया जाता है विवाह, जानें वजह

तीज व्रत का महत्व

तीज व्रत को लेकर ऐसी मान्यता है कि मां पार्वती ने भगवान शंकर को अपने पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी। तभी से हर साल सुहागिन महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र और सौभाग्य के लिए ये व्रत रखती है। इस दौरान सुहागिन महिलाएं मां पार्वती को सुहाग की सभी चीजों को अर्पित करती है। बनारस के ज्योतिषाचार्य पंडित अमरेश पाण्डेय का कहना है कि साल 2023 को तीज का व्रत 19 अगस्त को है। यह व्रत संतान की प्राप्ति और पति की लंबी आयु की कामना के लिए किया जाता है।

Tags

Next Story