Jharkhand Assembly के नए भवन में नमाज के लिए दिया अलग कमरा, विपक्ष ने कसा तंज

झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) की नई बिल्डिंग में नमाज (Namaz) के लिए एक अलग कमरा दिए जाने की चिट्ठी सामने आने के बाद राज्य में सियासत तेज हो चली है। बीजेपी (BJP) समेत विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है और गलत परंपरा शुरू करने का आरोप बीजेपी की तरफ से लगाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड विधानसभा भवन में नमाज पढ़ने के लिए अलग कमरा देने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने आदेश दिया है कि नमाज के लिए कमरा नंबर टीडब्ल्यू-348 अलॉट किया जाए।स्पीकर के इस फैसले का भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा विरोध किया है। आदेश जारी होने के साथ ही इसे लेकर राज्य में सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि विधानसभा भवन में इस तरह की शुरुआत करना गलत परंपरा की शुरुआत है।
राज्य सरकार पर आरोप
वहीं दूसरी तरफ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का वह मंदिर है, जिसे किसी धर्म या संप्रदाय के दायरे में नहीं रखा जा सकता। लेकिन झारखंड विधानसभा में एक स्पेशल कमरा नमाज के लिए अलॉट न केवल एक गलत परंपरा की शुरुआत है। बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत भी है। इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS