पीएम मोदी ने की रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात, गृह मंत्रालय ने SII के सीईओ अदार पूनावाला को दी Y कैटेगरी की सुरक्षा

पीएम मोदी ने की रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात, गृह मंत्रालय ने SII के सीईओ अदार पूनावाला को दी Y कैटेगरी की सुरक्षा
X
भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से कोरोना के हालातों को लेकर चर्चा की।

सीरम इंस्टीट्यूट (SII) की वैक्सीन के दाम घटाते ही गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी करते हुए सीईओ अदार पूनावाला की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। गृह मंत्रालय ने सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को Y कैटगरी की सुरक्षा दी है।

गृह मंत्रालय ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला को वाई कैटगिरी की सुरक्षा दी जा रही है। ये सुरक्षा देशभर में लागू होगी। गृह मंत्रालय ने एक नोटिस जारी कर यह आदेश दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, अदार पूनावाला को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से सुरक्षा दी जाएगी। इससे पहले दवा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतों को घटा दिया। कंपनी ने राज्य सरकारों को दी जाने वाली कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत में 100 रुपये की कटौती की है। 400 रुपये प्रति खुराक की जगह अब 300 रुपये प्रति खुराक दी जाएगी।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन से पीएम मोदी ने की बातचीत

वहीं दूसरी तरफ भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से कोरोना के हालातों को लेकर चर्चा की। यह जानकारी पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर दी। दोनों नेताओं के बीच कोरोना के हालातों के अलावा कई और मुद्दों पर चर्चा हुई। रूसी राष्ट्रपति ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए कहा तो पीएम मोदी ने उनका धन्यवाद किया। आज रात रूसी चिकित्सा सहायता के दो विमान दिल्ली पहुंचने वाले हैं। 1 मई से स्पूतनिक वैक्सीन भी लगेगी।

Tags

Next Story