AIIMS Server Attack: केंद्र का बड़ा खुलासा, चीन ने किए थे एम्स के पांच सर्वर हैक, वापस मिला डाटा

AIIMS Server Attack: केंद्र का बड़ा खुलासा, चीन ने किए थे एम्स के पांच सर्वर हैक, वापस मिला डाटा
X
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पर हुए साइबर अटैक को लेकर परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एम्स के सर्वर पर हमला चीन से हुआ था। खबर है कि सर्वर का डाटा भी वापस मिल गया है।

देश की राजधानी में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पर हुए साइबर अटैक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बुधवार को इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि एम्स के सर्वर पर हमला चीन से हुआ था। चीन के हैकर्स ने एम्स के 100 सर्वर में से पांच को हैक कर लिया था। हालांकि अब इन सभी पांचों सर्वरों का डाटा वापस हासिल कर लिया गया है।

हांगकांग से हुआ था सर्वर अटैक

गौरतलब है कि 23 नवंबर 2022 को एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ था। जिसमें एम्स के 100 सर्वर में से पांच सर्वर को हैक कर लिया था। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि यह साइबर अटैक हांगकांग की दो मेल आईडी से किया गया था। वहीं इस मामले में की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन स्ट्रैट्रिक्स आपरेशंस (IFSO) कर रही थी। इस खुलासे की जानकारी अब पुलिस की इंटेलिजेंस टीम को भी दे दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक, इस साइबर अटैक में इस्तेमाल हुई एक मेन ईमेल आईडी का आइपी एड्रेस 146.196.54.222 है और पता- ग्लोबल नेटवर्क, फ्रांसिट लिमिटेड रोड डी/तीन एफ ब्लॉक-दो, 62 युआन रोड हांगकांग-00852 है। इस मामले की सूचना दिल्ली पुलिस ने विदेश मंत्रालय को दी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हैक हुआ डाटा भी वापस मिल गया है।

एम्स पर हुए साइबर अटैक का यह मुद्दा दो दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने संसद में उठाया था। शशि थरूर ने इस मामले में संसद में निष्पक्ष जांच कराने की अपील की थी। इसके साथ ही ऐसा फिर नहीं हो पाए उसके लिए पुख्ता इंतजाम करने की बात कही थी।

Tags

Next Story