आंध्र प्रदेश के चित्तूर में सगाई समारोह के लिए जा रही बस खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत 45 घायल

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर (Chittoor) में शनिवार की रात एक बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 45 यात्री घायल हैं। सूचना मिलने पर (Chittoor Police) पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में सवार एक ही परिवार के लोग और रिश्तेदार सगाई समारोह (Engagement Ceremony) में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंतपुर जिले के धर्मावरम से चित्तूर के नगरी के पास एक गांव जा रही थी। बस में एक ही परिवार के सदस्य और रिश्तेदार सवार होकर सगाई समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। बस में कुल 52 लोग थे। तिरुपति के एसपी वेंकटप्पला नायडु ने बताया कि यह हादसा शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे चित्तूर के बकरापेटा में बस गहरी खाई में गिर गई। उन्होंने कहा कि बस चालक की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है। घायलों को पास के अस्पताल में भेजा गया है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो चुकी है और 45 लोग घायल हैं।
सुबह तक चला बचाव अभियान
हादसा होने के बाद पुलिस के साथ ही दमकल विभाग समेत तमाम रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू कर दिया। बस गिरते ही उसमें सवार यात्रियों के बीच भी चीख-पुकार मच गई। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी मुश्किलें आईं। बस जिस खाई में गिरी, उसकी गहराई करीब 50 फीट है। घायल लोगों को रस्सियों की मदद से बाहर निकाला। उन्हें तिरुपति आरयूआईए हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां चार लोगों की हालत गंभीर बनी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS