अलीगढ़: जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत और कई की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से जहरीली शराब के पीने से लोगों की मौत की खबरें आती रहती हैं। अब ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अलीगढ़ में जहरीली शराब के पीने से सात लोगों की मौत हो गई है। शराब के सेवन से मरने वालों में अलीगढ़ एचपी गैस प्लांट के ट्रक ड्राइवर भी शामिल हैं।
इसके अलावा लोधा इलाके के करसुआ, निमाना, हैवतपुर, अंडला गांव के ग्रामीणों की भी मौत हुई है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, कई लोगों की हालत गंभीर गंभीर है। जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। जहरीली शराब से मौत के बाद अलीगढ़ जिले के गांवों में दहशत का माहौल है। साथ ही लोगों में रोष भी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अलीगढ़ के डीएम चंद्र भूषण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि शराब के पीने से अभी तक सात लोगों की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी निकल कर आएगा उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानें पूरा मामला
रिपोर्ट के अनुसार, अलीगढ़ के थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव करसुआ में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। जबकि कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है मरने वालों ने गांव के ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी। मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज है।
शराब का ठेका सील
स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने देसी शराब के ठेके को सील करा दिया है। इसी के साथ जांच के लिए शराब के सैंपल भी लिया जा रहे हैं। ताकि पता लग सके कि लोगों की मौत कैसे हुई है? गुस्साए गांव के लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS