Karnataka: हुबली में बस और लॉरी के बीच टक्कर, 7 लोगों की मौत और दो दर्जन से अधिक घायल

कर्नाटक (Karnataka) में हुबली (Hubballi) के बाहरी इलाके में आज सुबह तड़के एक यात्री बस और लॉरी (Road Accident) के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत (7 People Killed) हो गई और 26 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हुबली के केआईएमएस अस्पताल (KIMS Hospital) में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस और लॉरी के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
Karnataka | Seven people were killed and 26 were injured in a collision between a passenger bus and lorry on the outskirts of Hubballi. FIR registered in the incident
— ANI (@ANI) May 24, 2022
पुलिस के मुताबिक, यात्री बस कोल्हापुर से बेंगलुरु जा रही थी। तभी आधी रात करीब 1 बजे धारवाड़ की ओर जा रही एक लॉरी से टकरा गई। बस चालक लॉरी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था तभी ये हादसा हुआ। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा कि हादसे में घायल हुए सभी यात्रियों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जबकि मृतकों के परिजनों से शव सौंपने के लिए संपर्क किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS