Surat Family Suicide: सूरत में एक ही परिवार के सात लोगों की संदिग्ध मौत, मौके से सुसाइड नोट बरामद

Surat Family Mass Suicide: गुजरात के सूरत से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां पर एक ही परिवार के 7 लोग घर के भीतर मृत पाए गए हैं। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक घटना सूरत के अडाजण पालनपुर पाटिया इलाके के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट में हुई है। बताया जा रहा है कि सात सदस्यों में से एक की मौत फंदा लगाने की वजह से हुई है, जबकि बाकी के छह सदस्यों की मौत का कारण जहरीले पदार्थ का सेवन बताया जा रहा है। घटना की जानकारी सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ का तांता लगा है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस जांच कर रही है कि यह हत्या के बाद सुसाइड का मामला है या ये परिवार किसी बाहरी शख्स की साजिश का शिकार हुआ है।
फर्नीचर कारोबार से जुड़ा है परिवार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कथित सामूहिक आत्महत्या में शामिल परिवार फर्नीचर कारोबार से जुड़ा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि परिवार के छह लोगों की मौत जहर खाने से हुई है। वहीं एक सदस्य ने फांसी लगाई है। मृतकों की पहचान मनीष सोलंकी, उसकी पत्नी रीता, मनीष के पिता कानू, माता शोभा और तीन बच्चे दिशा, काव्या और कुशल शामिल हैं। मनीष का शव पंखे से लटकता मिला है।
#WATCH | Surat, Gujarat: On the alleged suicide of seven members of a family, Rakesh Barot, DCP, Surat, says, "Seven members of a family have committed suicide... They have written a suicide note, and we are verifying the reason... It appears mostly to be an economic problem...… pic.twitter.com/YvvOc51HuJ
— ANI (@ANI) October 28, 2023
मौके पर सुसाइड नोट बरामद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में मनीष सोलंकी ने आर्थिक संकट की बात कही है। पुलिस को आशंका है कि मनीष ने अन्य परिजनों को जहर देकर और फिर खुद भी फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी। उन्होंने बताया कि इस सुसाइड नोट की जांच कराई जा रही है। उनके रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पूछताछ चल रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, सूरत के डीसीपी राकेश बारोट ने इस मामले पर कहा कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि मनीष ने पहले अपने परिवार के सदस्यों को जहर पिलाया और उसके बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। सुसाइड नोट से लग रहा है कि मनीष आर्थिक संकट से जूझ रहे थे। पुलिस इस दिशा में गहन जांच कर रही है।
जानें कैसे हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को मनीष के साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने घर जाकर देखा। इसके बाद स्थानीय लोग दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे, तो परिवार के सभी सदस्यों को मृत अवस्था में देखा। इसके बाद आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पाया कि मनीष का शव फंदे पर लटका है, जबकि बाकी सदस्य नीचे मृत पाए गए। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
इलाके के लोगों में हड़कंप
इस घटना से आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा है। बच्चों के शवों को देखकर लोग अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक पाए। पड़ोसियों ने मीडिया को बताया कि यह परिवार बेहद खुशी से रह रहा था। लगता ही नहीं था कि उनके साथ ऐसा हादसा हो जाएगा। लोगों का कहना है कि कहीं पैसों के दबाव के चलते तो मनीष ने ये आत्मघाती कदम उठाया है, इसकी जांच पुलिस को गंभीरता से करनी चाहिए ताकि परिवार के अन्य सदस्यों को न्याय मिल सके।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan: 'सीएम गहलोत का चुनाव बीजेपी खराब करना चाहती है', ईडी रेड पर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे खरगे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS