Sakshi Murder Case: साक्षी के हत्यारे को फांसी की मांग, लोगों में रोष, DU-JNU समेत कई जगह मार्च

Sakshi Murder Case: साक्षी के हत्यारे को फांसी की मांग, लोगों में रोष, DU-JNU समेत कई जगह मार्च
X
Sakshi Murder Case: राजधानी दिल्ली (Delhi) के शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy Murder) में हुई साक्षी (Sakshi) की निर्मम हत्या को लेकर लोगों में रोष है। साक्षी के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है।

Sakshi Murder Case: राजधानी दिल्ली (Delhi) के शाहबाद डेयरी (Shahbad Dairy Murder) में हुई साक्षी (Sakshi) की निर्मम हत्या को लेकर लोगों में रोष है। साक्षी के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की जा रही है। इसको लेकर ही आज बुधवार को शाहबाद डेयरी इलाके में लोगों ने मार्च निकाला है। लोगों की मांग है कि साक्षी के कातिल को फांसी की सजा दी जाए।

यह भी पढ़ें:- Sakshi Murder Case: हाथ में कलावा, पिता का नाम 'Sarfaraz', जानें कौन है साक्षी का हत्यारा साहिल

इससे पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में भी छात्रों ने इस घटना पर दुख जताया और जस्टिस मार्च निकाला था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से कल मंगलवार यानी 30 मई को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में मार्च निकाला गया था, जिसमें आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत फांसी देने की मांग की गई थी। इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस की आर्ट्स फैकल्टी में भी छात्रों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया था।

वहीं, इस मामले में साक्षी की मां ने कहा था कि हमें साहिल के बारे में कुछ पता नहीं था। हम साहिल को नहीं जानते। इसके साथ ही साक्षी की मां ने हत्यारे साहिल को फांसी देने की मां की है।

बता दें कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार यानी 28 मई को नाबालिग लड़की साक्षी की साहिल नाम के आरोपी ने बेरहमी से हत्या (Sakshi Murder) कर दी गई। दिल्ली पुलिस ने अगले दिन यानी सोमवार को साक्षी के हत्यारे को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया था। साक्षी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Sakshi Post Mortem Report) में सामने आया था कि उसके शरीर पर चाकू से 16 बार वार किया था, जिसमें उसके पेट में 10 और गर्दन पर 6 बार हमला किया गया था। साथ ही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि साक्षी के सिर पर किसी भारी चीज से भी हमला किया गया था।

Tags

Next Story