शाहनवाज हुसैन का कांग्रेस पर तंज, कहा- 2 लाख लोगों के संपर्क में न आने वाले राहुल गांधी 2 करोड़ हस्ताक्षर कहां से ले आए

शाहनवाज हुसैन का कांग्रेस पर तंज, कहा- 2 लाख लोगों के संपर्क में न आने वाले राहुल गांधी 2 करोड़ हस्ताक्षर कहां से ले आए
X
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैंने एक बार भी नहीं सुना कि कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों से मिले और दो करोड़ किसानों से मिल लिये, हस्ताक्षर ले आए?

केंद्र सरकार के द्वारा लाये गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। नये कृषि कानूनों को लेकर चल रहा सियासी घमासान राष्ट्रपति भवन तक पहुंच गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज तीन नेताओं के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले और लगभग दो करोड़ हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन उन्हें सौंपा। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस के दावे पर सवाल उठाते हुए तंज कसा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैंने एक बार भी नहीं सुना कि कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों से मिले और दो करोड़ किसानों से मिल लिये, हस्ताक्षर ले आए? कांग्रेस का पिछले दिनों दो लाख लोगों से भी संपर्क नहीं हुआ है, फिर भी दो करोड़ का आंकड़ा दे दिया।

राहुल गांधी सेंकना चाह रहे राजनीतिक रोटियां

कृषि कानूनों के लेकर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने राहुल गांधी पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राहुल जी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाह रहे हैं।

उन्होंने स्वयं अपने घोषणा पत्र में कहा था कि अगर हम सत्ता में आए तो ये 3 बिल ले आएंगे और किसान को आज़ादी दिलाने के लिए एपीएमसी एक्ट से मुक्त करेंगे। वे किसान के कंधे पर बंदूक रखकर अपना निशाना साधना चाह रहे हैं।

Tags

Next Story