Aryan Khan को बचाने के लिए गिड़गिड़ाए Shahrukh, वानखेड़े का बड़ा खुलासा

Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस में एक नया रुख सामने आ गया है। अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान खूब विवादों में रहा था। इस दौरान आर्यन खान को जेल में भी रहना पड़ा था। इस कड़ी में आज यानी शुक्रवार को अभिनेता शाहरुख खान और मुंबई एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच बातचीत का एक व्हाट्सएप चैट सामने आया है। यह चैट आर्यन खान की गिरफ्तारी के समय का है। इस चैट में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शाहरुख खान समीर वानखेड़े से कहते हैं कि वो सिर्फ एक पिता की हैसियत से बात कर रहे हैं। चैट में शाहरुख ने समीर वानखेडे से गुजारिश की कि आर्यन खान को जेल में ना रखा जाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान ने समीर वानखेडे से व्हाट्सएप पर चैट करते हुए कहा कि आर्यन खान को जेल में रखने से वो टूट जाएगा। शाहरुख इस चैट में कानून के तहत पूरा सहयोग करने की बात कर रहे हैं। बता दें कि समीर वानखेड़े ने कथित क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। उस दौरान समीर वानखेडे मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोन के प्रमुख थे। उन्होंने आर्यन खान को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था। इसके बाद मई 2022 में सबूतों के अभाव में आर्यन खान को आरोपों से मुक्त कर दिया था।
ये है पूरा मामला
एनसीबी के पूर्व मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की थी, इस याचिका पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई हुई है। कोर्ट ने वानखेड़े की गिरफ्तारी पर 24 मई तक के लिए रोक लगा दी है। यानी वानखेड़े को 24 मई तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। बता दें कि वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने आर्यन खान के ड्रग्स केस में शाहरुख खान से 25 करोड़ की रिश्वत ली है। इस पर सीबीआई की कार्रवाई की जा रही है। वानखेड़े ने इसी मामले में राहत पाने के लिए सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ यह याचिका दायर की है। वानखेड़े ने याचिका देते हुए शाहरुख के साथ वाट्सअप चैट भी जारी किया है।
वानखेड़े के वकील का बयान
बता दें कि वानखेड़े ने खुलासा किया है कि आर्यन खान के ड्रग्स केस के दौरान उनकी शाहरुख से कई बार बातचीत हुई थी। शाहरुख बार-बार अपने बेटे को बचाने की विनती कर रहे थे। इस चैट के सामने आने के बाद वानखेड़े के वकील रिजवान मर्चेंट ने कहा कि शाहरुख खान के साथ वानखेड़े का चैट इसलिए अहम है, क्योंकि चैट में शाहरुख खान एक पिता के नाते समीर वानखेड़े से आर्यन को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं। वकील ने आगे कहा कि इस चैट में समीर वानखेडे की ओर से पैसे की कोई मांग नहीं की जा रही है। अगर वानखेड़े पर लगे आरोप सच होते, तो उसका जिक्र चैट में जरूर होता।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS