शक्तिकांत दास अगले 3 साल के लिए आरबीआई गवर्नर के रूप में फिर से नियुक्त हुए, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने दी मंजूरी

केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI- आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) के कार्यकाल को और तीन साल के लिए बढ़ा दिया है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 10 दिसंबर 2021 से तीन साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक आरबीआई गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गुरुवार देर रात इस फैसले को मंजूरी दे दी।
शक्तिकांत दास पहले वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव थे और उन्हें 11 दिसंबर 2018 को 3 साल के लिए रिजर्व बैंक के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने वित्त, कराधान, उद्योग और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
शक्तिकांत दास ने विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक (एडीबी), न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) और एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक में भारत के वैकल्पिक गवर्नर के रूप में भी काम किया है। वित्त मंत्रालय में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान वह सीधे तौर पर आठ केंद्रीय बजट तैयार करने से जुड़े रहे। दास दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएट (स्नातकोत्तर) हैं।बता दें कि साल 2018 में शक्तिकांत दास उर्जित पटेल की जगह ली थी। उर्जित पटेल ने सरकार के साथ बढ़ते मतभेदों के बीच अचानक इस्तीफा दे दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS