NCP Working President: अजित पवार को झटका, Sharad Pawar ने सुप्रिया और इन्हें बनाया कार्यकारी अध्यक्ष

NCP Working President: अजित पवार को झटका, Sharad Pawar ने सुप्रिया और इन्हें बनाया कार्यकारी अध्यक्ष
X
NCP New Working President: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) संगठन में बड़े बदलाव किए गए हैं। सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) को एनसीपी (NCP) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

NCP New Working President: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) संगठन में बड़े बदलाव किए गए हैं। सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) को एनसीपी (NCP) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। ये फैसला एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने पार्टी के स्थापना दिवस पर किया है।

यह भी पढ़ें:- Sharad Pawar को मिली जान से मारने की धमकी, बेटी सुप्रिया ने गृह मंत्री से लगाई गुहार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस दौरान लोकसभा चुनाव से पहले ये बड़ा फैसला लिया है। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों को भी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक एकजुट होने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ आना होगा, मुझे यकीन है कि इस देश की जनता हमारी मदद करेगी। 23 तारीख को हम सभी बिहार में मिलेंगे, चर्चा करेंगे और एक कार्यक्रम लेकर आएंगे और देश भर में यात्रा करेंगे और इसे लोगों के सामने पेश करेंगे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 25 वें स्थापना दिवस पर संगठन में बड़ा बदलाव किया है। इस दौरान पार्टी प्रमुख शरद पवार ने सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। इसके साथ ही सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला, युवा और लोकसभा समन्वय की भी जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं, प्रफुल्ल पटेल को भी पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष के साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान और गोवा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा सुनील तटकरे को राष्ट्रीय महासचिव के साथ ही ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान और अल्पसंख्यक विभाग में पार्टी का काम देखने की जिम्मेदारी दी गई है।

Tags

Next Story