'हमें लोकतंत्र को बचाना है', नीतीश से मुलाकात के बाद बोले शरद पवार

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि आज देश का माहौल चिंताजनक है। ये सब देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि लोकतंत्र (Democracy) को बचाने के लिए हम सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता है।
आज हमारी नीतीश से अच्छी मुलाकात हुई: शरद
लोकसभा चुनाव (Parliamentary Election) के मद्देनजर विपक्षी दलों के नेताओं को साधने के मिशन के तहत अपनी मुंबई (Mumbai) यात्रा के दौरान गुरुवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि देश की हालत को देखते हुए हमें लोकतंत्र को बचाना है। इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा। ऐसा लगता है कि अगर हम मिलकर काम करेंगे, तो देश को जो विकल्प चाहिए, उसके लिए हमें समर्थन मिलेगा। मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट करते हुए शरद पवार ने कहा कि आज हमारी नीतीश से अच्छी मुलाकात हुई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) का आज मैंने अपने आवास पर स्वागत किया। लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए हमने संक्षिप्त चर्चा की।
Also read- शरद पवार ने ‘सामना’ पर बोला हमला, पृथ्वीराज चव्हाण को भी नहीं बख्शा
अब सब कुछ देश के हित में होने जा रहा: नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि देश में बीजेपी जो कर रही है, वो देश के हित में नहीं है। इसलिए हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एक साथ हो। इसके लिए हमने आज शरद पवार और उद्धव ठाकरे से बातचीत की। इससे पहले बाकी दलों से भी बातचीत हुई है, उन सबकी सहमति भी है। हम सब एक साथ बैठकर निर्णय लेंगे। अब देश के हित में सब कुछ होने जा रहा है। इससे पहले विपक्षी एकता मिशन के तहत नीतीश कुमार ने मंगलवार को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) और बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के मुद्दे पर हमारी बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि हमने देश की राजनीति पर बात की और आगे विकास के लिए मिलकर काम करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा इतिहास को बदला जा रहा है, जिसका हम विरोध करेंगे और देश में हिंदू-मुस्लिम एकता को बहाल करेंगे।
Also read- शरद और उद्धव से मिले Nitish Kumar, बोले- देश हित के लिए मिलकर लड़ेंगे
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS