शरद पवार ने किया बंगाल सीएम ममता बनर्जी का समर्थन, बोले- केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही भाजपा

बंगाल सीएम ममता बनर्जी (Bengal CM Mamata Banerjee) ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर बीजेपी (BJP) को घेरा तो एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने दीदी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक बदला लेने के लिए भाजपा सीबीआई-ईडी (CBI-ED) का इस्तेमाल कर रही है। विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शरद पवार ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग हो रहा है। बीजेपी के खिलाफ ममता बनर्जी के खिलाफ बोलने पर ममता की अपील का खुला समर्थन किया है। पवार ने कहा कि बीजेपी अपना प्रतिशोध लेने के लिए सीबीआई, ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।
उन्होने अनिल देशमुख और नवाब मलिक के खिलाफ कार्रवाई करने पर कहा कि आज जो लोग सत्ता में सरकार चला रहे हैं। उन्होंने लगता है कि जो उनकी विचार धारा के नहीं है वहीं उनके दुश्मन हैं। आज के वक्त में ईडी और सीबीआई की छापेमारी आम बात है और इसका इस्तेमाल भी किया जाता है। एक तरह से विपक्षी नेताओं के खिलाफ इसकी ज्यादा इस्तेमाल होता है।
जानकारी के लिए बता दें कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दलों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एकजुट करने के लिए पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही हैं। ऐसे में सभी को एक होना चाहिए। गैर बीजेपी नेताओं से एकजुट होने की अपील की। उन्होंने भी शरद पवार की तरह बीसीआई, ईडी, आईबी, आईटी जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग की बात कही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS