शरद पवार बने रहेंगे NCP के अध्यक्ष, इस्तीफे का फैसला लिया वापस

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे का फैसला वापस ले लिया है। अब पार्टी के अधयक्ष शरद पवार ही बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे फैसले से पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी। इसलिए मैंने अपना फैसला वापस ले लिया है। पवार के इस फैसले से पार्टी कार्यकर्ताओं में खूब उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि 18 सदस्यों वाली कमेटी ने पवार के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है। मीटिंग के दौरान NCP कमेटी ने कहा कि शरद पवार ही पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे।
जानें फैसला वापस लेते हुए पवार ने क्या कहा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NCP अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, मैंने राजनीतिक में 66 साल पूरे कर लिए हैं। इतनी लंबी राजनीतिक जीवन के बाद मैं आराम करना चाहता था। लेकिन मैंने देखा कि मेरे निर्णय की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओं और लोगों में असंतोष थी। मेरे तमाम सलाहकारों ने भी मुझसे कहा कि इस फैसले पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। मेरे समर्थक और मार्गदर्शक सभी मुझसे अपना निर्णय वापस लेने का अनुरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे भारत और महाराष्ट्र के राजनेता भी मुझसे इस्तीफे के फैसले को वापस लेने का अनुरोध कर रहे थे।
Others are here. Committee took this decision and after their decision, I took my decision back. All are united and discussed this. Senior leaders are there in the committee: NCP chief Sharad Pawar when asked about the absence of Ajit Pawar at the press conference where he… pic.twitter.com/xAJslpyKUu
— ANI (@ANI) May 5, 2023
पार्टी में नेतृत्व का निर्माण होना चाहिए
कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय और मेरे सभी चहेतों की मांगों पर विचार करते हुए मैंने एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला वापस ले लिया है। उन्होंने कहा कि भले ही मैं यह फैसला ले रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि पार्टी में नए नेतृत्व का निर्माण होना चाहिए, मैं इसके लिए काम करूंगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS