NCP Symbol Row: NCP के नाम और सिंबल पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी अगली सुनवाई

NCP Symbol Row: NCP के नाम और सिंबल पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी अगली सुनवाई
X
NCP Symbol Row: एनसीपी के नाम और सिंबल को लेकर चल रहे विवाद के बीच शरद पवार चुनाव आयोग पहुंच गए हैं। चुनाव आयोग की बेंच के सामने शरद पवार और उनके वकील दस्तावेज व अपना पक्ष रखेंगे।

NCP Symbol Row: एनसीपी के नाम और निशान की लड़ाई पर बड़ी अपडेट आई है। दरअसल इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अगली सुनवाई होगी। बता दें कि चुनाव आयोग शुक्रवार यानी आज पार्टी प्रमुख शरद पवार और उनके भतीजे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के बीच असली एनसीपी विवाद की दलीलें सुना। इसके लिए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) चुनाव आयोग के कार्यालय में पहुचे। अगले साल होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों के साथ ही चुनाव आयोग को जल्द ही यह तय करना होगा कि किस गुट को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का नाम और उसका चुनाव चिह्न दिया जाए।

शरद पवार ने राहुल-खड़गे से की मुलाकात

इससे पहले इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के दो अहम घटक दलों के नेताओं को एक बार फिर साथ में देखा गया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचने से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मीटिंग में इंडिया गठबंधन की अगली बैठक और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई है।

शरद पवार ने दी थी प्रतिक्रिया

सुनवाई से एक दिन पहले एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा था कि हर कोई जानता है कि पार्टी का संस्थापक कौन है। आम आदमी क्या सोचता है यह जरुरी है। कुछ लोगों ने इसको अलग राजनीतिक रूप देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं। लोकतंत्र में सभी के पास यह अधिकार मौजूद है। बता दें कि जुलाई की शुरुआत में शरद पवार के भतीजे अजित पवार बगावत करते हुए राज्य की शिंदे सरकार में मिल गए थे। इस दौरान सरकार में उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद मिल गया था और अन्य सात लोगों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी।

Tags

Next Story