Share Market: मंगलवार को शेयर बाजार हुआ Down, सेंसेक्स 480 अंक टूटा, निफ्टी 17000 के करीब पहुंचा

Share Market: मंगलवार को शेयर बाजार हुआ Down, सेंसेक्स 480 अंक टूटा, निफ्टी 17000 के करीब पहुंचा
X
रविवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ तो सेंसेक्स (Sensex) 187.39 अंक की बढ़त के साथ 57,808.58 अंक पर और निफ्टी (Nifty) 53.15 अंक के लाभ से 17,266.75 अंक पर बंद हुआ।

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में एक बार फिर मंगलवार को उतार चढ़ाव देखा गया। रविवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ तो सेंसेक्स (Sensex) 187.39 अंक की बढ़त के साथ 57,808.58 अंक पर और निफ्टी (Nifty) 53.15 अंक के लाभ से 17,266.75 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसेक्स और निफ्टी सुबह पॉजिटिव नोट के साथ खुले, लेकिन पलक झपकते ही भारी गिरावट के साथ बंद हो गया। बीएसई सेंसेक्स 187.39 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 57,808.58 पर बंद हुआ। जबकि एनएसई निफ्टी 53.15 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 17,266.75 अंक पर बंद हुआ।

जानकारी के लिए बता दें कि बजट के दिन और बजट के अगले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली लेकिन लागातार शेयर बाजार में चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। बीते 2 फरवरी के बाद से सेंसेक्स करीब 2500 अंक गिर चुका है। आज 8 फरवरी को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 7 लाख करोड़ रुपये की कमी आई। हालांकि, सरकार ने बजट में कई सेक्टर के लिए बड़े ऐलान किए थे।

आज सुबह करीब 9 बजकर 35 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 57,905 पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद 11 बजे यह 57,058 पर आ गया। यानी 2 घंटे से भी कम समय में 800 से अधिक अंक की गिरावट देखी गई। इससे सूचकांक में सुधार शुरू हुआ और अगले 2 घंटे के भीतर करीब साढ़े 12 बजे तक फिर से 57,820 के स्तर को छू गया। यानी करीब 800 अंकों का उछाल 2 घंटे से भी कम समय में हो गया। ऐसे में लगातार निवेशकों के पैसे डूब रहे हैं।

Tags

Next Story