Share Market: शेयर मार्केट ने रचा इतिहास, सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई पर, इन शेयरों में उछाल

Share Market Today: भारतीय शेयर मार्केट (Indian Stock Market) ने बुधवार को खुलते के साथ कई रिकॉर्ड कायम करते हुए इतिहास रच दिया है। BSE का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) 285.75 अंक के उछाल के साथ अपने ऑल टाइम हाई 63,701.78 अंक पर खुला। इस की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE Nifty) भी 91 अंक की तेजी के साथ 18,908.15 के रिकॉर्ड हाई लेवल पर ओपन हुआ।
प्री-ओपन ट्रेड में निफ्टी 50 0.48 प्रतिशत बढ़कर 18,908.15 पर पहुंच गया, जो 18,887.30 के अपने पिछले सर्वकालिक उच्च स्तर को पार कर गया। आज का मील का पत्थर कई सत्रों के बाद आया है जहां निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल करने के करीब पहुंच गया है। सुबह 9:55 बजे तक निफ्टी 50 200.70 अंक बढ़कर 18,891.90 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 681.94 अंक ऊपर 63,651.94 पर था। बता दें कि इससे पहले निफ्टी ने अक्टूबर 2021 में अपना ऑल टाइम हाई 18,887 अंक बनाया था। वहीं, सेंसेक्स 22 जून 2023 सुबह नए ऑल टाइम हाई 63601.71 के स्तर पर खुला था। मार्केट की स्थिति को देखते हुए लंबे समय से लग रहा था कि निफ्टी लगातार ऑल टाइम हाई बनाने की कोशिशों में था। हालांकि, आज सुबह के सेशन में यह हो ही गया।
स्टॉकबॉक्स के शोध निदेशक स्वप्निल शाह ने कहा, निफ्टी ने पिछले सर्वकालिक उच्च (all-time high) को पार कर लिया है और इतिहास में पहली बार महत्वपूर्ण 18,900 के स्तर से आगे निकल गया है। उन्होंने कहा, कल अमेरिकी बाजारों के हरे रंग में बंद होने से भी आज के कारोबारी सत्र में बढ़त को समर्थन मिला। हमारा मानना है कि मानसून की तीव्र और व्यापक प्रगति, देरी के साथ अल्पावधि में निवेशकों की बाजार में रुचि बनाए रखनी चाहिए।
इन शेयरों ने लगाई लंबी छलांग
सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में एसबीआई (SBI), टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाटा स्टील (Tata Steel), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), टाइटन (Titan), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एशियन पेंट्स (Asian Paints), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries),एचडीएफसी (HDFC), इन्फोसिस (Infosys), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), नेस्ले इंडिया (Nestle India), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), आईटीसी (ITC) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार किया था। मंगलवार को गौतम अडानी ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट 'गलत सूचना को लक्षित करती है। शुरुआती कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज शीर्ष लाभ पाने वालों में से एक थी, क्योंकि इसमें 0.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
यह भी पढ़ें- Rakesh Jhunjhunwala की इन 5 बातों को अपनाकर, Share Market में कमा सकते हैं करोड़ों रुपये
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS