ओमिक्रॉन से भी ज्यादा खतरनाक है 'ओ मित्रों': शशि थरूर

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) का जब आपने भाषण सुना होगा तो उसमें सुना होगा कि वे अपने भाषण में मित्रों शब्द का अधिक इस्तेमाल करते हैं। पीएम मोदी के लोकप्रिय शब्द मित्रों (Mitron) पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने आज तंज कसा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता (Congress Leader) ने कहा है कि 'ओ मित्रों' ओमिक्रॉन से भी ज्यादा खतरनाक है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि ओमिक्रॉन से कहीं ज्यादा खतरनाक है ओ मित्रों! हम हर दिन बढ़ते ध्रुवीकरण, नफरत और कट्टरता को बढ़ावा देने, संविधान पर कपटपूर्ण हमलों और हमारे लोकतंत्र के कमजोर होने के परिणामों को माप रहे हैं। इस वायरस का कोई 'हल्का वैरिएंट' नहीं है।
तुम्हे इल्म नही तुमने कितना नुक्सान किया है
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 29 जनवरी को अपने ट्विटर अकाउंट से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो ट्वीट किया था। कांग्रेस नेता ने कैप्शन में लिखा था कि तुम्हे इल्म नही तुमने कितना नुक्सान किया है, इस मुल्क को शमशान-ओ-कब्रिस्तान किया है, गंगा-जमनी तहजीब का अपमान किया है, भाई-भाई को हिंदू-मुसलमान किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS