महुआ मोइत्रा का समर्थन करने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर बोले, ये मेरी निजी राय, जानें क्या है मामला

मां काली (Goddess Kali) के पोस्टर को लेकर दिए गए टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा (Trinamool Congress MP Mahua Moitra) के बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है, इतना ही नहीं एफआईआर भी हो रही है। इन सभी के बीच अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Congress Leader Shashi Tharoor) ने अपने उस बयान को निजी राय बताया, जिसमें उन्होंने महुआ मोइत्रा का समर्थन किया था। उनके अलावा अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी समर्थन किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुरुवार को साफ कर दिया कि जो कुछ भी उन्होंने ट्वीट किए हैं, यह उनकी निजी राय है। थरुर का यह बयान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के मां काली पर दिए गए बयान के समर्थन के बाद आया। वहीं कांग्रेस पार्टी ने सांसद के बयान पर निशाना साधा।
थरूर ने ट्विटर का सहारा लेते हुए कहा कि यह उनकी निजी राय के अलावा कोई अन्य विचार नहीं है। थरूर ने अलेक्जेंडर हैमिल्टन का हवाला देते हुए लिखा कि जो किसी के लिए खड़े नहीं होते हैं, वह किसी भी चीज के लिए गिर जाते हैं।
बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने बीते बुधवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के मां काली के बयान का समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारे पूरे देश में पूजा करने की विधि अलग अलग हैं। मेरे लिए मां काली मीट खानेवाली और शराब स्वीकार करनेवाली देवी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS