उत्तराखंड: शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Shatabdi Express Train Fire: शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) के एक कोच में आज भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरे कोच में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन पायलट और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कांसरो रेलवे स्टेशन (Kansaro Railway Station) पर रोक दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (Shatabdi Express Train) नई दिल्ली (Delhi) से देहरादून (Dehradun) जा रही थी।
इस मामले की सूचना तत्काल राजाजी टाइगर रिजर्व (Rajaji Tiger Reserve) और रेलवे के अधिकारियों को किसी तरह दी गई। मामले की सूचना पाकर अधिकारी मौके पर पहुंचे। पर राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र होने की वजह से कांसरो में मोबाइल नेटवर्क सेवा (Mobile network service) उपलब्ध नहीं है।
खबरों की मानें तो जिस कोच में आग लगी है उसमें 30 लोग यात्रा कर रहे थे। खबरों के मुताबिक, देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक परिचालन सीताराम शंकर (Superintendent Operations Sitaram Shankar) ने कहा कि शताब्दी एक्सप्रेस रायवाला (Raiwala) से देहरादून के लिए रवाना हुई थी।
जब ट्रेन कांसरो में जंगल (Forest) में पहुंची तो उसके एक कोच (Coach) में भीषण आग (Fire) लग गई। हालांकि, इस घटना की रेलवे अधिकारियों को भी अधिक जानकारी नहीं मिल पा रही है। जंगल का रास्ता होने के कारण फायर ब्रिगेड को भेजने में भी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है। रेलवे ने देहरादून से अतिरिक्त पेट्रोलिंग स्टाफ घटनास्थल पर भेज दिया है।
सभी यात्री हैं सुरक्षित
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के कोच सी-5 आग लगी थी। लोको पायलट ने आग बढ़ने से पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन जंगल के बीच में ही रोक दी और सभी यात्रियों के कोच के बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया। कोच सी-5 में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। जिसके बाद ट्रेन देहरादून के लिए रवाना हो गई। वहीं घटना के मद्देनजर देहरादून रेलवे स्टेशन के बाहर एुबंलेस भेज दी गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS