शेख हसीना ने यूक्रेन से 9 बांग्लादेशियों को बचाने पर पीएम मोदी को बोला...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Bangladesh PM Sheikh Hasina) ने बुधवार को अपने देश के 9 नागरिकों को युद्धग्रस्त यूक्रेन (war-torn Ukraine) से निकालने के लिए अपने भारतीय समकक्ष को धन्यवाद दिया। भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan), नेपाल और ट्यूनीशिया (Nepal and Tunisia) सहित कई अन्य देशों के फंसे हुए नागरिकों, ज्यादातर छात्रों को अपने ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) मिशन के तहत निकाला है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी सूत्रों ने कहा है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 'ऑपरेशन गंगा' के तहत यूक्रेन से अपने 9 नागरिकों को बचाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। इस ऑपरेशन के तहत नेपाली, ट्यूनीशियाई छात्रों को भी बचाया गया है।
बता दें कि इससे पहले आज सुबह समाचार एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तान की एक छात्रा का वीडियो शेयर किया। छात्रा वीडियो में भारत सरकार को संघर्षग्रस्त राष्ट्र से निकालने के लिए धन्यवाद दे रही है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी युवती आसमा शफीक को भारतीय अधिकारियों ने बचा लिया था और फिलहाल वह पश्चिमी यूक्रेन जा रही है। वे जल्द ही अपने परिवार के साथ फिर से मिल जाएंगी।
वीडियो में लड़की को कीव में भारतीय दूतावास और मोदी के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए सुना जा सकता है। छात्रा ने कहा कि मैं कीव के भारतीय दूतावास को यहां हर तरह से हमारा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। क्योंकि हम एक बहुत ही कठिन परिस्थिति में फंस गए थे और मैं भारत के प्रधानमंत्री को भी धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमारा समर्थन किया। उम्मीद है कि भारतीय दूतावास की वजह से हम सकुशल घर पहुंच जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS