Shimla Road Accident: सेब से लदे ट्रक ने 4 वाहनों को कुचला, 2 लोगों की मौत, देखें वीडियो

Shimla Road Accident: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में बड़ा हादसा हो गया है। आज यानी मंगलवार शाम शिमला के छैला (Chhaila) में एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, इससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और 4 अन्य वाहनों को भी अपने चपेट में लेते हुए पलट गया। ट्रक में सेब लदा हुआ था। इस एक्सीडेंट में कार सवार एक महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के शव को ठियोग अस्पताल लाया गया है। इससे घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। हादसे में कई अन्य लोगों की भी जान जा सकती थी, लेकिन किस्मत अच्छी होने के कारण वे बच गए।
ट्राले की चपेट में आई चार वाहन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक नारकंडा से सेब लेकर राजगढ़-सोलन होते हुए हिमाचल से बाहर की मंडी को जा रहा था, लेकिन चालक गलती से छैला कैंची से सैंज-राजगढ़ के बजाय छैला बाजार की और चला गया। इसी कड़ी में इतना बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि ट्राले की चपेट में कुल चार गाड़ियां आई है, जिनमें से तीन गाड़ियों को ट्राले की टक्कर से काफी नुकसान हुआ है,जबकि एक अन्य चौथी गाड़ी पूरी तरह से कुचल दी गई है। चौथी गाड़ी को JCB और LNT की मदद से ट्राले के नीचे से निकाला गया, इसी वाहन में दो लोगों के शव भी बरामद किए गए हैं।
कैमरे में कैद हुई वीडियो
इस एक्सीडेंट की एक वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे ट्रक अनियंत्रित हो गया और कई वाहनों को कुचलते हुए पलट गया। घटना स्थल पर कई सेब व्यापारी भी मीडिया से बात कर रहे थे और कुछ पुलिस के जवान भी मौके पर तैनात थे। इसी दौरान ट्राला गाड़ियों को रोंदते हुए पलट गया।
ये भी पढ़ें...गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, 2 लोग घायल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS