Amritpal: शिरोमणि अकाल तख्त ने दी पंजाब सरकार को चेतावनी, कहा- अमृतपाल के साथियों को 24 घंटे में करें रिहा, वरना...

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है। पुलिस लगातार अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। पंजाब के बॉर्डर पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही भगोड़ा अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त में होगा। इस बीच अमृतपाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अमृतपाल के समर्थकों को जेल से छुड़ाने की कोशिश की जा रही है। सिखों के संगठन जत्थेदार अकाल तख्त ने अमृतपाल के साथियों को 24 घंटे के अंदर रिहा करने का अल्टीमेटम दिया है। जत्थेदार अकाल तख्त ने सरकार को खुली तौर पर चेतावनी देते हुए अमृतपाल के समर्थकों को रिहा करने के लिए कहा है।
हरजिंदर सिंह धामी ने लगाया सिखों को बदनाम करने का आरोप
SGPC के प्रमुख हरजिन्दर सिंह धामी ने आज सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार 24 घंटे के भीतर अमृतपाल के साथियों को रिहा करे। अगर उसे रिहा नहीं किया गया, तो SGPC संगठन प्रत्येक गांव जाकर लोगों को जागरुक करने का काम करेगा। हरजिन्दर धामी ने कहा कि हम ऐसे लोगों से संपर्क करेंगे, जिनके परिवार के किसी भी सदस्य को अब तक पंजाब पुलिस ने इस मामले में पकड़ कर रखा है। उन परिवारों से संपर्क करने के बाद अदालत में याचिका दाखिल की जाएगी। हरजिंदर सिंह धामी ने अमृतपाल पर एक्शन को लेकर कहा कि सिखों को बदनाम करने की साजिश हो रही है। धामी ने आगे कहा कि वह नेशनल मीडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
क्या अमृतपाल नेपाल फरार
बता दें कि पुलिस को आशंका है कि अमृतपाल यूपी के रास्ते नेपाल भाग सकता है। इसके कारण से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के बाद अब नेपाल में भी उसकी तलाश की जा रही है। इंटेलिजेंस ब्यूरो, पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीमें अमृतपाल को तलाश रही है। इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जानकारी मिली थी कि 23 मार्च को अमृतपाल यूपी के लखीमपुर खीरी में था। यहां से नेपाल की दूरी महज कुछ घंटों की है, ऐसे में पुलिस आशंका जता रही है कि अमृतपाल नेपाल भाग गया होगा।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS