मुंबई में हनुमान चालीसा को लेकर बवाल, महिलाओं ने सांसद नवनीत राणा के पोस्टरों पर बरसाए थप्पड़

महाराष्ट्र (Maharashtra) में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) को लेकर सियासत तेज हो गई है। हाल ही निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के आवास मातोश्री (Matoshree) के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने की घोषणा की थी। जिसके बाद हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं। नवनीत राणा ने सुबह 9 बजे का समय दिया था और उससे पहले ही बड़ी संख्या में शिवसैनिक (Shiv Sainiks) कार्यकर्ताओं ने मुंबई में नवनीत राणा के आवास के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राणा दंपति के पोस्टर को थप्पड़ और लात मारकर इस आंदोलन की शुरुआत की है। छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर शिवसेना शाखा के सामने विधायक राणा दंपत्ति की तस्वीर पर थप्पड़ मारकर शिवसेना पदाधिकारियों ने विरोध जताया। इसके अलावा शाखा के सामने शिवसेना पदाधिकारियों ने विधायक राणा दंपत्ति की तस्वीर पर लात मार दी। वही शिवसैनिकों ने नवनीत राणा के घर में घुसने की कोशिश की और उनके घर के बाहर लगे बैरिकेड्स तोड़ दिए।
महाराष्ट्र: मुंबई में अमरावती निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के आवास के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। https://t.co/llEfHNOLAQ pic.twitter.com/EBy6XS0hTQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2022
इस विरोध प्रदर्शन में शिवसेना(Shiv Sena) महिला विंग की कार्यकर्ता भी शामिल हैं। वही नवनीत राणा (Navneet Rana) ने एक वीडियो भी जारी किया। जिसमे उन्होंने ठाकरे सरकार पर आरोप लगते हुए कहा है कि शिवसैनिकों को मुझ पर हमले के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा सीएम उद्धव ठाकरे पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। नवनीत के पति रवि राणा निर्दलीय विधायक हैं, दोनों ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने की घोषणा की थी। इस संबंध में मुंबई पुलिस ने उन्हें नोटिस भी जारी किया है। राणा दंपत्ति के फैसले के बाद सीएम के बंगले मातोश्री के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS