महाराष्ट्र संकट: गुवाहाटी में लगे एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहने वाले पोस्टर, चेतावनी भी दी

महाराष्ट्र (Maharashtra ) में चल रहे राजनीतिक संकट लंबा चलने वाला है। क्योंकि अब बागियों के खिलाफ महाराष्ट्र ही नहीं असम (Assam) में भी पोस्टर वॉर शुरू हो गई है। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के द्वारा महा विकास अघाड़ी सरकार (Maha Vikas Aghadi government) को लेकर किए गए ऐलान के बाद महाराष्ट्र में पोस्टर वॉर सामने आया अब बागियों के खिलाफ असम में भी यही वॉर शुरू हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुवाहाटी के लग्जरी होटल में एकनाथ शिंदे और कम से क्म 50 विधायक, जिसमें निर्दलीय विधायक और 40 के करीब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना के डेरा जाए बैठे हैं। राष्ट्रीयवादी युवा कांग्रेस के द्वारा गुवाहाटी में बागियों के लिए पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें उन्हें गद्दार और देशद्रोही कहा गया है। वहीं चेतावनी देते हुए कहा कि लोग माफ नहीं करेंगे।
पिछले कुछ दिनों से पार्टी को महा विकास अघाड़ी से बाहर निकालने और बीजेपी के साथ गठबंधन करने के लिए मजबूर कर रहा है। इतना ही नहीं सेना गुट अपनी मान्याता के लिए भी संघर्ष कर रही है। राज्य के कई हिस्सों में पोस्टर दोनों तरफ से समर्थन करते हुए दिख रहे हैं। सेना कार्यकर्ताओं के द्वारा एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल होने वाले विधायकों के पोस्टरों फाड़ दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने सभी पुलिस स्टेशनों पर अलर्ट किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि एक वीडियो में महाराष्ट्र के कुर्ला में सैनिकों को देखा गया। जहां सैनिक मंगेश कुदलकर की तस्वीर और होर्डिंग को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ दिलीप लांडे की के पोस्टर पर स्याही पोत दी। यह दोनों शिंदे के साथ है। इसके अलावा पुणे में बागी विधायक के ऑफिस पर जमकर तोड़फोड़ की गई। उद्धव ठाकरे के द्वारा बागियों के खिलाफ एक्शन लेने के बाद सेना वर्सिस सेना सोमवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS