शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने आरएसएस प्रमुख को लिखा पत्र, बोले- 2 घंटे में नितिन गडकरी सुलझा देंगे मसला

महाराष्ट्र में शिवसेना और भारतीय जनता के बीच सरकार गठन को लेकर गतिरोध जारी है। इसी बीच शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने जारी गतिरोध को खत्म करने की पहल की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक किशोर तिवारी ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) चीफ मोहन भागवत को सरकार गठन के मसले पर पत्र लिखा है। सरकार के गठन पर बातचीत के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत शुरू करने की बात कही है। साथ ही यह कहा कि नितिन गडकरी दो घंटे में स्थिति का समाधान कर सकेंगे।
Shiv Sena leader Kishore Tiwari on formation of government in Maharashtra: I have written a letter to RSS Chief Mohan Bhagwat to initiate & send Nitin Gadkari for negotiations. Nitin Gadkari will be able to resolve the situation within two hours. pic.twitter.com/aefwe8kvTW
— ANI (@ANI) November 5, 2019
हमारी पार्टी से होगी मुख्यमंत्री
सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिवसेना नेता संजय राउत संवाददातओं से बातचीत के दौरान कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से ही होगा। महाराष्ट्र की राजनीति बदल रही है और न्याय की इस लड़ाई में शिवसेना की जीत होगी।
शिवसेना के एनसीपी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने की खबरों के बीच संजय राउत ने कहा कि शरद पवार महाराष्ट्र के अगले सीएम नहीं होंगे। सीएम पद के मुद्दे पर बीजेपी-शिवसेना के बीच खींचतान के चलते नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को ही घोषित हो गए थे। बीजेपी-शिवसेना को 161 सीटें मिलीं जो 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के आंकड़े 145 से कहीं अधिक है। बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। उसके 105 सीटें पर जीत हासिल की जबकि शिवसेना के खाते में 56 सीटें आईं। वहीं एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS