महाराष्ट्र का चिट्ठी बम; शिवसेना विधायक ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, कहा-पीएम मोदी के करीब आने में ही फायदा...फिर राऊत ने ऐसे साधा निशाना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की ओर से लिखे गए पत्र के बाद राजनीतिक भूचाल आ गया है। शिवसेना विधायक ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में सलाह दी है कि मौजूदा हालात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब आना ही पार्टी के लिए फायदेमंद साबित होगा। इस पत्र के सामने आने के बाद प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं, लेकिन शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने इसकी आड़ में बीजेपी पर विरोधियों को परेशान करने का आरोप जड़ दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय राउत ने कहा है कि एक विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, मुझे इस बारे में क्या कहना चाहिए? हालांकि, यदि पत्र प्रामाणिक है, तो उन्होंने ( प्रताप सरनाईक ने ) एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है कि महाविकास अघाड़ी के विधायकों को परेशान किया जा रहा है।
An MLA has written to the chief minister. What should I say about this? However, he has, if the letter is authentic, raised a very important issue that MLAs of Maha Vikas Aghadi are being harassed: Shiv Sena MP Sanjay Raut on party MLA Pratap Sarnaik letter to the CM pic.twitter.com/11issvsJ6m
— ANI (@ANI) June 20, 2021
बता दें कि प्रताप सरनाईक ने अपने पत्र में लिखा कि एनसीपी और कांग्रेस को अपना मुख्यमंत्री चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ना चाहती है और एनसीपी शिवसेना से नेताओं को तोड़ रही है। एनसीपी और कांग्रेस को अपना मुख्यमंत्री चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ना चाहती है और शिवसेना से नेताओं को एनसीपी तोड़ रही है। इस स्थिति से लगता है कि एनसीपी को केंद्र से परोक्ष समर्थन प्राप्त है। एनसीपी नेताओं के पीछे कोई सेंट्रल एजेंसी भी नहीं लगी है। उन्होंने पत्र में लिखा कि मेरा मानना है अगर आप (मुख्यमंत्री) पीएम मोदी के करीब आते हैं तो और बेहतर होगा। यह पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए बहुत फायदेमंद होगा।
Shiv Sena MLA Pratap Sarnaik writes to Maharashtra CM. His letter reads, 'NCP & Congress want their own CM. Congress wants to contest alone & NCP is trying to break away leaders from Shiv Sena. There seems to be veiled support from Centre, no central agency is behind NCP leaders' pic.twitter.com/j9nIoTFOjJ
— ANI (@ANI) June 20, 2021
किरीट सोमैया बोले- उन्हें जेल जाने की सता रही चिंता
शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की ओर से लिखे गए पत्र पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक जेल जाने को लेकर चिंतित दिख रहे हैं। इसी कारण से अब सीएम उद्धव ठाकरे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी से हाथ मिलाने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी घोटालेबाज प्रताप सरनाईक, अनिल परब, रवींद्र वायकर.. जेल के मेहमान होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS