संजय राउत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- 2024 में बीजेपी विपक्ष में बैठेगी

संजय राउत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- 2024 में बीजेपी विपक्ष में बैठेगी
X
महाराष्ट्र के पुणे में आज शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। संजय राउत ने कहा कि 2024 में बीजेपी विपक्ष में बैठेगी।

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में शनिवार को शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (central government) के खिलाफ जमकर हमला बोला। संजय राउत ने कहा कि 2024 में बीजेपी (BJP) विपक्ष में बैठेगी। वहीं कांग्रेस (Congress) पार्टी के सहयोग से देश में गठबंधन वाली सरकार सत्ता में सुशोभित होगी। साथ ही वर्तमान एक-पक्षीय सरकार के शासन को खत्म कर देगी।

जेएस करंदीकर स्मारक व्याख्यान को संबोधित करने के बाद पुणे में मीडिया कर्मियों से बात करते वक्त शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि 2024 में कांग्रेस के सहयोग के बिना कोई भी सरकार सत्ता में नहीं आ सकेगी। कांग्रेस देश की एक मुख्य पार्टी है। कांग्रेस विपक्षी पार्टी भी है व दूसरे क्षेत्रीय दल भी हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बयान 'भाजपा कई दशकों तक सत्ता में रहेगी' के बारे में उत्तर देते हुए संजय राउत ने कहा कि बीजेपी सियासत में रहेगी पर एक विपक्षी पार्टी के तौर पर। राउत ने ये भी कहा कि बीजेपी का दावा है कि वो दुनिया की सबसे बड़ा दल है। यदि दुनिया का सबसे बड़ा दल है तो वह चुनाव हार जाती है तो वह विपक्षी दल बन जाता है। उदाहरण के तौर पर देखे कि महाराष्ट्र में बीजेपी 105 विधानसभा सीटें जीतने के बाद भी मुख्य विपक्षी पार्टी है।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के संबंध में संजय राउत ने कहा कि अभी हम दादरा, नगर हवेली व गोवा में फोकस कर रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अभी वक्त बाकी है। उन्होंने कहा कि वो उत्तर प्रदेश में एक छोटे खिलाड़ी हैं पर चुनाव जरूर लड़ेंगे।

Tags

Next Story