महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना के नेता पहुंचे सूरत, बागियों को मनाने में जुटी पार्टी

महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधान परिषद के चुनाव (MLC) के बाद उठे राजनीतिक संकट पर शिवसेना (Shivsena) के नेता गुजरात (Gujarat) में सूरत (Suraj) के उसी होटल में पहुंच गए हैं। जहां पर एकनाथ शिंदे और बाकी शिवसेना के नेता मौजूद हैं। इसके अलावा दिल्ली से देवेंद्र फडणवीस भी सूरत के लिए रवाना हो गए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर और रवि पाठक सूरत के ले मेरिडियन होटल पहुंच गए हैं। जहां शिवसेना के कुछ नेता ठहरे हुए हैं। सूरत के ली मेरिडियन होटल में मिलिंद नार्वेकर और एकनाथ शिंदे के बीच बातचीत चल रही है। बीते 45 मिनट से दोनों चर्चा कर रहे हैं। बागियों को मनाने के लिए पार्टी लगातार संपर्क कर रही है।
माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे इस बात पर अड़े है कि कि शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस का साथ छोड़ दे और बीजेपी के साथ मिल सरकार बनाये। फिलहाल, एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में बर्खास्त किया गया। शिवसेना ने सेवरी विधायक अजय चौधरी को विधायक दल का नया नेता बनाया है। महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे से संपर्क के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य में महा विकास अघाड़ी की सरकार को गिराने का तीसरा प्रयास किया जा रहा है। हम एकजुट हैं।
इसके विपरित महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि बीजेपी को राज्यसभा और एमएलसी चुनावों के लिए निर्दलीय और छोटे राजनीतिक दलों से समर्थन मिला। जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे और 35 विधायक चले गए हैं। इसका मतलब है कि तकनीकी रूप से राज्य सरकार अल्पमत में है। लेकिन अभी सरकार बनाने में थोड़ा समय लगेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS