Maharashtra Crisis: एकनाथ शिंदे के कैंप से दो शिवसेना के विधायक लौटे, गुजरात पुलिस पर गंभीर आरोप, जानें क्या बोले

Maharashtra Crisis: एकनाथ शिंदे के कैंप से दो शिवसेना के विधायक लौटे, गुजरात पुलिस पर गंभीर आरोप, जानें क्या बोले
X
शिवसेना के दो विधायक कैलाश पाटिल और नितिन देशमुख एकनाथ शिंदे के कैंप से वापस लौट आए हैं और ये दोनों सीएम उद्धव ठाकरे को सपोर्ट करेंगे।

महाराष्ट्र में एक बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिला है। शिवसेना के दो विधायक कैलाश पाटिल और नितिन देशमुख एकनाथ शिंदे के कैंप से वापस लौट आए हैं और ये दोनों सीएम उद्धव ठाकरे को सपोर्ट करेंगे। नितिन देशमुख जो पहले शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ थे। लेकिन अब वह सीएम उद्धव ठाकरे के समर्थन में खड़े हो चुके हैं। दावा किया है कि उनका अपहरण किया गया और गुजरात के सूरत ले जाया गया। जहां से वह भाग आए हैं।

अकोला के बालापुर से विधायक ने भी कहा कि यह गुजरात पुलिस का षड़्यंतत्र था मुझे अस्पताल में जहरीला इंजेक्शन देकर मारने का। मैं वहां से बच आया और सुबह 3 बजे के आसपास में सड़क पर खड़ा था। राहगीरों से मदद के लिए, तभी वहां 100 से ज्यादा पुलिस वाले आए और मुझे अस्पताल लेकर गए।

Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे के कैंप से दो शिवसेना के विधायक लौटे, गुजरात पुलिस पर गंभीर आरोप, जानें क्या बोले

उन्होंने दिखावा किया कि मुझे हार्ट अटैक आया है और मेरे शरीर पर कुछ करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत खराब नहीं थी। इससे पहले उस्मानाबाद से शिवसेना विधायक कैलास पाटिल ने भी आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे के लोगों ने उन्हें धोखा दिया और उन्हें कार में गुजरात ले जाने की कोशिश की।

इससे पहले उस्मानाबाद से शिवसेना विधायक कैलाश पाटिल ने भी आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे के लोगों ने उन्हें धोखा दिया और उन्हें कार में गुजरात ले जाने की कोशिश की। लेकिन पाटिल ने उनके झांसे को बीच में ही पड़ोसी राज्य में पकड़ लिया और फरार हो गए।

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाटिल ने आरोप लगाया है कि उन्हें एकनाथ शिंदे के साथ रात के खाने में शामिल होने के लिए कहा गया था। वह शिंदे के आदमियों के साथ गए, यह सोचकर कि वे उसे रात के खाने पर ले जा रहे हैं। लेकिन जैसे ही कार ठाणे से 40 किमी आगे गई, पाटिल को कुछ गड़बड़ महसूस हुई। दोनों लौटे विधायकों ने खुले तौर पर उद्धव का समर्थन किया है।

Tags

Next Story