शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का तंज, बोलीं- चुनाव का मतलब ईंधन के दाम में कोई वृद्धि नहीं, ईसी से किया ये अनुरोध!

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का तंज, बोलीं- चुनाव का मतलब ईंधन के दाम में कोई वृद्धि नहीं, ईसी से किया ये अनुरोध!
X
लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल (Petrol-diesel price) के दामों को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi ) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधा है।

देश में लगातार पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के दामों बढ़ोतरी हो रही है। बीते पांच दिनों में पेट्रोल और डीजल 3.20 रुपये महंगा हुआ है। लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल (Petrol-diesel price) के दामों को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi ) ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधा है।

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सुबह सुबह अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि चुनाव आयोग से अनुरोध है कि कृपया आगामी राज्य चुनावों के कार्यक्रम की तुरंत घोषणा करें। जिससे की ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला रूक जाए और आम आदमी को राहत मिल सके। चुनाव = ईंधन के दाम में कोई वृद्धि नहीं।

पेट्रोल और डीजल के दामों में आज 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई

बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल के दामों बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, पेट्रोल-डीजल के दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। नई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 98.61 रुपये बिक रहा है वहीं एक लीटर डीजल की कीमत 89.87 रुपये हो गई हैं।

Tags

Next Story