महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर बोलीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, 'हम लड़ेंगे और जीतेंगे', जानें डिप्टी सीएम ने क्या कहा

महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट (Maharashtra political crisis) के बीच नेताओं की बयानबाजी जारी है। इसी बीच अब शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi) ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि हम सभी शिवसैनिक हैं। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। इसके अलावा डिप्टी सीएम अजित पवार और राकांपा नेता विद्या चव्हाण न भी राजनीतिक संकट पर प्रतिक्रिया दी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि 38 विधायकों के समर्थन का दावा करने के बावजूद बागी विधायकों ने अभी तक स्पीकर से संपर्क नहीं किया है। हम शिवसैनिक हैं, अंत तक लड़ेंगे। सफल भी होंगे।
उन्होंने कहा कि बागी विधायक जो कर रहे हैं वह कानूनी नहीं है और राजनीतिक रूप से व्यवहार्य भी नहीं है। यह शिवसेना के साथ पहली बार नहीं हो रहा है। पहले भी यह हुआ था, लेकिन सब व्यर्थ है। इस बार यह सफल नहीं होंगे। इसी मामले पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि हम सत्ता में हैं और बहुमत है। हम सरकार की तरह निर्णय ले रहे हैं। यदि आप सत्ता में होते और बहुमत रखते तो क्या आपने ऐसा नहीं किया होता? सरकार को ऐसे निर्णय लेने का अधिकार है। संबंधित मंत्री और अधिकारी एक साथ निर्णय ले रहे हैं।
दूसरी तरफ राकांपा नेता विद्या चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र की आम जनता मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एमवीए सरकार के साथ है। शरद पवार ने कल कहा था कि हम साथ हैं। एमवीए सरकार को तोड़ना असंभव है। मैं मोदी सरकार से कहना चाहता हूं कि महाराष्ट्र दिल्ली के सामने कभी नहीं झुकेगा और अंत तक लड़ेगा। वहीं बागी विधायक एकनाथ शिंदे 38 विधायकों के साथ ताजा फोटो शेयर करते हुए राजनीतिक घटनाक्रम के नए संकेत दे रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS