Shiv Sena Row: पवार ने BJP पर कसा तंज, कहा- देश की संस्था पर हमला, भाईचारे को खत्म कर रही भाजपा

Shiv Sena Row: पवार ने BJP पर कसा तंज, कहा- देश की संस्था पर हमला, भाईचारे को खत्म कर रही भाजपा
X
एनसीपी चीफ शरद पवार ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में देश की संस्था पर इस कदर हमला नहीं हुआ था। नरेंद्र मोदी की हुकुमत दूसरे राजनीतिक दल को काम करने से रोक रही है।

Shiv Sena Row: महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल के बीच आज सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव की याचिका पर सुनवाई की है। SC ने उद्धव गुट को बड़ा झटका देते हुए कहा कि हम चुनाव आयोग के फैसले में बदलाव नहीं कर सकते हैं। SC के इस सुनवाई से उद्धव गुट की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है। हालांकि, SC ने शिंदे को नोटिस जारी करते हुए 2 हफ्ते में जवाब मांगा है। इस बीच एनसीपी चीफ शरद पवार का बयान सामने आया है। पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एक विचारधारा और पार्टी देश में भाईचारे को खत्म करने का काम कर रही है।

पवार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे उस वक्त देश की संस्था पर इस कदर हमला नहीं हुआ था। नरेंद्र मोदी की हुकुमत में लगातार देश की संस्था पर हमला किया जा रहा है। आज केंद्र सरकार दूसरे राजनीतिक दल को काम करने में बाधा पहुंचाने का काम करती है। चुनाव आयोग का फैसला राजनीतिक दल पर हमला है। EC ने आज से पहले ऐसा फैसला कभी नहीं दिया था।

कांग्रेस और एनसीपी की लड़ाई दिलाई याद

इसके अलावा शरद पवार ने कांग्रेस और एनसीपी के बीच हुई लड़ाई को भी याद किया। पवार ने कहा कि शिवसेना पार्टी बालासाहेब ठाकरे ने बनाया था, लेकिन EC ने उनका चुनाव चिन्ह किसी और को दे दिया है। कांग्रेस पार्टी से पार्टी और चुनाव चिन्ह को लेकर मेरी भी लड़ाई हुई थी, लेकिन उस वक्त चुनाव आयोग का फैसला बिल्कुल ठीक था। बालासाहेब ठाकरे ने अपने जीवन की आखिरी दिनों में कहा था कि उनके बाद शिवसेना की कमान उद्धव ठाकरे संभालेंगे, लेकिन EC ने शिवसेना नाम और चिन्ह शिंदे गुट के नाम कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे गुट को दिया नोटिस

चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। इस पर सुनवाई करते हुए SC ने कहा कि हम EC के फैसले के खिलाफ नहीं जा सकते हैं। साथ ही शिंदे गुट को नोटिस जारी करते हुए 2 हफ्ते में जवाब मांगा है। SC ने कहा कि तब तक उद्धव गुट अस्थाई रूप से शिवसेना नाम और चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल कर सकता है।

Tags

Next Story