Mumbai: शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे के बेटे पर FIR, जानें क्या है मामला

Music Company CEO kidnap: मुंबई से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। शहर में शिवसेना (Shinde Faction) विधायक प्रकाश सुर्वे के बेटे राज सुर्वे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। राज सुर्वे पर गोरेगांव पूर्व इलाके से फिरौती के लिए एक व्यापारी राजकुमार सिंह का अपहरण करने का आरोप लगा है। इस मामले में राज सुर्वे और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। अपहरण कथित तौर पर बंदूक की नोक पर हुआ है।
विधायक के बेटे पर अपहरण का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के गोरेगांव में ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन ऑफिस में करीब 10 से 15 लोगों ने धावा बोल दिया और म्यूजिक कंपनी के सीईओ (CEO) का अपहरण कर लिया। एक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर 10 से 15 लोग कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते और एक व्यक्ति को जबरन अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Mumbai police registered FIR in Vanarai Police station against Shivsena (Shinde faction) MLA Prakash Surve's son Raj Surve and others for allegedly kidnaping a businessman Rajkumar Singh for ransom from the Goregaon East area yesterday. Police named 5 accused including Raj Surve…
— ANI (@ANI) August 10, 2023
अपहरणकर्ता ने क्या बताया
राजकुमार सिंह (Rajkumar Singh) ने बताया कि उन्हें उनके ऑफिस से जबरन उठाया गया और बंदूक की नोक पर उन पर पटना के मनोज मिश्रा को दिए गए बिजनेस लोन को चुकाने के लिए दबाव डाला गया। मीडिया रिपोर्ट में एफआईआर का हवाला देते हुए कहा गया कि राजकुमार को दहिसर में विधायक प्रकाश सुर्वे (Prakash Surve) के ऑफिस ले जाया गया था। यहां पर विधायक के बेटे राज सुर्वे और उसके अन्य साथियों ने बंदूक की नोक पर मामले को जल्दी ही खत्म करने को कहा था और अगर ऐसा नहीं किया तो जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS