Maharashtra: उद्धव गुट ने BMC अधिकारी को बुरी तरह पीटा, पढ़िये बवाल की वजह

Maharashtra: उद्धव गुट ने BMC अधिकारी को बुरी तरह पीटा, पढ़िये बवाल की वजह
X
Maharashtra: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के एक अधिकारी से मारपीट का मामला सामने आया है। इसके बाद उद्धव ठाकरे गुट के नेता और पूर्व मंत्री अनिल परब (Anil Parab) सहित 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, 4 लोगों को अरेस्ट भी कर लिया गया है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के एक अधिकारी से मारपीट का मामला सामने आया है। इसके बाद उद्धव ठाकरे गुट के नेता और पूर्व मंत्री अनिल परब (Anil Parab) सहित 15 से अधिक लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पुलिस ने चार लोगों को अरेस्ट भी कर लिया है। बीएमसी (BMC) अधिकारी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बीएमसी के अधिकारी को मारे थप्पड़

हाल ही में बीएमसी ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की शिवसेना के एक दफ्तर को अवैध कार्यालय को गिरा दिया था। इस दौरान बाला साहेब ठाकरे की मूर्ति से भी छेड़छाड़ हुई थी। शिवसेना (UBT) के नेता और समर्थक इसी बात के विरोध में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के दफ्तर पहुंच गए थे। मुबंई के बांद्रा के पास 40 साल पुराने इस कार्यालय को गिराए जाने को लेकर शिवसेना समर्थकों ने पुलिस के सामने ही बीएमसी के अधिकारी पर थप्पड़ों की बौछार कर दी।

पूर्व मंत्री अनिल परब ने कहा हम बीएमसी में यह शिकायत लेकर नहीं गए थे कि हमारे कार्यालय को तोड़ दिया गया। परब ने कहा कि हमारी नाराजगी इस बात की थी कि छत्रपति शिवाजी महाराज और बाला साहब ठाकरे (Bal Thackeray) की तस्वीर के साथ भी बदसलूकी की गई थी। बीएमसी से हमने इन सभी चीजों को हटाने के लिए कुछ समय मांगा था, लेकिन इन्होंने तुरंत कार्रवाई कर दी और सब कुछ ढहा दिया। इसके साथ ही, अनिल परब ने धमकी देते हुए लहजे में कहा कि बीएमसी के इस अधिकारी को तो सिर्फ कुछ थप्पड़ ही पड़े हैं, लेकिन अगर बालासाहेब या छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के बारे में कोई कुछ करेगा। तो हमारे कार्यकर्ता उसे बख्शेंगे नहीं।

Also Read: Maharashtra Politics: संजय राउत का UN को पत्र, बोले- 20 जून को 'विश्व गद्दार दिवस' घोषित किया जाए

पुलिस ने चार लोगों को किया अरेस्ट

पुलिस ने मारपीट के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन चार लोगों को अरेस्ट किया गया है उनकी पहचान सदा परब, हाजी अलीम, उदय दलवी और संतोष कदम के रूप में की गई है। इसके साथ ही अनिल परेब समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story