मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ औरंगाबाद में शिवसेना कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ औरंगाबाद में शिवसेना कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
X
संजय राउत की गिरफ्तारी के विरोध में शिवसेना के कार्यकर्ता जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले जब रविवार को राउत को ईडी ने हिरासत में लिया तो उनके आवास के बाहर भी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था।

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement directorate) ने मुंबई में चॉल के पुनर्विकास में हुईं अनियमिताओं के आरोपों के बाद मनी लॉन्डिंग मामले में रविवार देर रात को संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोप प्रदर्शन कर रहे हैं।

इससे पहले आज शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में एक नोटिस दिया। जिसमें आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के द्वारा ईडी, सीबीआई और आईटी जैसी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और विपक्ष के नेताओं को चुप कराने के लिए गिरफ्तार किया जा रहा है।

संजय राउत की गिरफ्तारी के विरोध में शिवसेना के कार्यकर्ता जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले जब रविवार को राउत को ईडी ने हिरासत में लिया तो उनके आवास के बाहर भी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। ईडी ने मनी लॉन्डिंग मामले में संजय राउत को रविवार देर रात गिरफ्तार किया। ईडी ने राउत के घर पर पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में रेड मारी थी और 11.5 लाख रुपये जब्त किए थे।

61 साल के संजय राउत शिवसेना चीफ और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के सबसे ज्यादा करीबी हैं। इसके अलावा वह शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सामना न्यूज पेपर में कार्यकारिणी संपादक हैं। अब शिवसेना संजय राउत को गिरफ्तारी के बाद ईडी कोर्ट में पेश कर रहे है। वहीं कोर्ट के बाहर भी भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा को बढ़ाया गया है।

Tags

Next Story