Shimla : भारी बारिश से ढहा शिवमंदिर, 9 की मौत, सीएम ने किया निरीक्षण

landslide in Shimla : हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार को भारी बारिश की वजह से शिव मंदिर ढह गया है। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। वहीं दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और राहत बचाव का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सिखू मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को फोन कर निर्देश दिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिव मंदिर ढह जाने से नौ लोगों की मौत हो गई है। समर हिल इलाके में मंदिर में भूस्खलन में दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल, स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के अधिकारी मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सावन के सोमवार के मौके पर पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु जुटे थे। एक अधिकारी का कहना है कि घटना के वक्त मंदिर में करीब 50 लोग जमा थे। मलबे में फंसे 9 शवों को अब तक बाहर निकाला जा चुका है।
मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सिखू समर हिल इलाके में मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां की स्थिति का जायजा लिया।
#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu inspects the situation on the spot of landslide in Summer Hill area of rain-hit Shimla pic.twitter.com/ZfLlp4FOqm
— ANI (@ANI) August 14, 2023
सीएम सुखविंदर सिंह सिखू ने ट्वीट कर जताया दुख
सीएम सुखविंदर सिंह सिखू ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द राहत-बचाव के निर्देश दिए है।
Distressing news has emerged from Shimla, where the “Shiv Mandir” at Summer Hill collapsed as a result of the heavy rainfall.
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 14, 2023
As of now, nine bodies have been retrieved. The local administration is diligently working to clear the debris in order to rescue individuals who may…
बता दें कि इससे पहले हिमाचल के सौलन जिले के जादौन गांव में बादल फट गया था। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें- हिमाचल के जादोन गांव में फटा बादल, सात की मौत
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS